बीच सड़क पर गुस्साई भैंस ने मचाया तांडव, स्कूटी सवार को उठाकर पटका, दिन में दिखाए तारे

वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में बीच सड़क पर खड़ी एक भैंस एक स्कूटी सवार को दिन में तारे दिखाते हुए उठाकर पटकती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूटी से जा रहे शख्स को गुस्साई भैंस ने उठाकर पटका, बचाने आए लोगों को भी नहीं बख्शा.

Angry Buffalo Attack Video: सड़क पर कई बार घूमते आवारा पशु परेशानी का सबब बन होते हैं. जाने-अनजाने कभी वो खुद को, तो कभी दूसरों को नुकसान पहुंचाते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. वीडियो में बीच सड़क पर खड़ी एक भैंस एक स्कूटी सवार को दिन में तारे दिखाते हुए उठाकर पटकती हुई नजर आ रही है.

गुस्से में आग-बबूला हुई भैंस (Buffalo attack people on road video)

वीडियो की शुरुआत में एक भैंस बीच सड़क कर खड़ी नजर आ रही है, जिसके गले में रस्सी बंधी नजर आ रही है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पालतू भैंस होगी, जो कहीं से बीच सड़क पर आ खड़ी हुई है. इस दौरान भैंस के बगल से गुजर रहा एक स्कूटी सवार भैंस के गुस्से का शिकार हो जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे स्कूटी सवार को भैंस एक ही झटके में उठाकर पटक देती है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @Dharmeshspandey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भैंस का गुस्सा देखते ही बन रहा है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट