लड़के ने ‘आयरन मैन’ का सूट बनाकर बटोरी थी सुर्खियां, अब आनंद महिंद्रा ने अपना वादा निभाकर जीता लोगों का दिल

इम्फाल के रहने वाले प्रेम का जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया था. उसमें प्रेम (Prem) लोहे का एक सूट पहने हुए नजर आ रहा था. इसे सूट को प्रेम ने कबाड़ से तैयार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को खुद शेयर किया है.
नई दिल्ली:

हर इंसान के अंदर कोई न कोई हुनर छिपा रहता है. बस जरूरत होती है तो उसे सही तरह से तराशने की. पिछले दिनों एक ऐसे ही हुनरमंद लड़के ने तब सुर्खियां बटोरी थी, जब वो देश के नामचीन बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की नजरों में आया था.  कुछ समय पहले आनंद महिंद्रा ने मणिपुर के प्रेम निनगोमबम (Prem Ningombam) नाम के लड़के का टैलेंट देखने के बाद उसे पढ़ाई में सपोर्ट करने का वादा किया था. अब उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए प्रेम को स्किल ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा है. 

आनंद महिंद्रा ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा, ‘प्रेम तो आपको याद ही होंगे. इम्फाल के हमारे भारतीय नौजवान ‘आयरन मैन'. हमने उनसे इंजीनियरिंग की शिक्षा दिलाने का वादा किया था. मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रेम आगे की पढ़ाई के लिए हैदराबाद में महिंद्रा यूनिवर्सिटी में पहुंच चुके हैं.' जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर पहुंची वैसे ही लोगों ने आनंद महिंद्रा की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए.

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें: भारी-भरकम अजगर ने पेड़ पर चढ़ने के लिए अपनाई गजब की तकनीक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Advertisement

आपको बता दें कि प्रेम तब सुर्खियों में आए थे, जब आनंद महिंद्रा ने उनसे जुड़ा पोस्ट शेयर किया था. इम्फाल के रहने वाले प्रेम का जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया था. उसमें प्रेम लोहे का एक सूट पहने हुए नजर आ रहा था. इसे सूट को प्रेम ने कबाड़ से तैयार किया था. यह मास्क मार्वल की फिल्मों के लोकप्रिय किरदार ‘आयरन मैन' की तरह लग रहा था. प्रेम ने सूट की बॉडी गत्ते और कवच कबाड़ से तैयार किया था. इसकी सूट की खास बात यह थी कि ये रिमोट से चल रहा था. 

Advertisement

प्रेम के टैलेंट से महिंद्रा इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्वीट के जरिए उनकी मदद का ऐलान कर दिया था. इस वादे के बाद महिंद्रा ग्रुप की एक टीम प्रेम और उसके परिवार से मिलने पहुंची. जहां महिंद्रा ग्रुप के अधिकारियों ने प्रेम से उनके करियर और पढ़ाई को लेकर बात की. अब इसी वादे को पूरा करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने प्रेम को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हैदराबाद भेजा है.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI