समंदर किनारे लगा घड़ियालों का 'मेला', Video देख यूजर्स ने कहा 'लगता है पूरा का पूरा कुनबा ही वेकेशन पर हैं'

Alligators Videos: हाल ही में एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर के किनारे घड़ियालों का पूरा का पूरा कुनबा एक साथ एक जगह पर आराम फरमाते नजर आ रहा है. इस नजारे को देखकर वाकई पैरों तले जमीन खिसकना तो तय है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
समंदर किनारे मौज मारते दिखे घड़ियाल, रूह कंपा देगा VIDEO

Shocking Video Of Enormous Alligator: यूं तो कई ऐसे खूंखार और खतरनाक जानवर है, जिनके नाम भर से ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर ऐसे जानवरों का पूरा का पूरा कुनबा एक साथ एक जगह पर आराम फरमाते दिख जाए तो क्या होगा. सोचकर ही पैरों तले जमीन खिसकना तय है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप की भी डर के मारे बोलती बंद हो जाएगी. अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इस जगह का नाम तो आपको पता ही होगा, जहां एक साथ कई घड़ियाल वेकेशन बनाते आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी को चौंका रहा है.

यहां देखें वीडियो

घड़ियाल और मगरमच्छ ऐसे दो जानवर हैं, जिनका नाम खूंखार और खतरनाक जानवरों में शुमार हैं. इनके पास तो जंगली जानवर भी भटकने से कतराते हैं. देखा जाए तो इनके पास जाना मतलब मौत को दावत देना जैसा ही है. गलती से इनके चंगुल में फंसा शिकार चाहे कितना ताकतवार हो जिंदा वापस निकल पाना उसके लिए उतना ही मुश्किल है या फिर कहें कि नामुमकिन है. हाल ही में एक ऐसा ही घड़ियालों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप डर के मारे कंपकपा जाएंगे. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में समंदर के किनारे कई सारे घड़ियाल मजे से आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे यहां घड़ियालों का कोई मेला लगा हो. यह नजारा वाकई चौंका देने वाला है. सोचिए अगर यहां कोई गलती से जानवर फंस जाए तो ये घड़ियालों की फौज उसकी हड्डियां तक निगल जाएंगे. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ota_lapau नाम की अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. वहीं अब तक इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह कि रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आओ बीच वॉक करें.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लगता है पूरा का पूरा कुनबा ही वेकेशन पर हैं,' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यहां जाना तो बड़ा रिस्की है.' वहीं कुछ यूजर्स तो यह नजारा देख कर ही कांप गए हैं.

Advertisement

* ""'MP अजब है सबसे गजब है' ट्रैफिक पुलिस के इस चेतावनी से लोगों को याद आए 'यमराज'
* 'Video:'''बदल गई है कछुए की चाल वाली कहावत' यकीन न हो तो देख लें Video
* "मंत्रोच्चार के साथ बाइक सवार को हेलमेट पहनाते पुलिसकर्मी का Video हुआ वायरल

Advertisement

* "तेज IQ वाले बताएं कि किस Glass में सबसे ज्यादा पानी है? सिर्फ 1% ही दे पाए हैं सही जवाब!

देखें वीडियो-आलिया भट्ट हुईं स्‍पॉट, पैपराजी के साथ खुशी-खुशी की बातचीत 

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में