गजब है... बिहार में 'डॉग बाबू' के बाद अब मोनालिसा का निवास प्रमाण पत्र आया सामने

Monalisa fake certificate case: बिहार में एक के बाद एक फर्जीवाड़े से प्रशासन की नींद उड़ गई है. पहले 'डॉग बाबू' और अब मोनालिसा के नाम पर आवेदन ने सिस्टम पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोजपुरी एक्ट्रेस की तस्वीर और ट्रैक्टर नामों से आवेदन

Bihar fake domicile certificate: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के बीच पटना में कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बन जाने के बाद इस फर्जीवाड़ा पर शासन प्रशासन के व्यवस्था पर जमकर हंगामा हुआ था. पटना के 'डॉग बाबू' के निवास प्रमाण पत्र बन जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, मोतिहारी में भी बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला है. अब भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन मिल गया है. 

मोनालिसा के नाम से फर्जी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन (Dog Babu domicile Bihar)

मोनालिसा का निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए...आवेदन मिलने के बाद फिर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. बता दें कि पटना के मसौढ़ी में कुत्ते का 'डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र बन जाने के बाद अब मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के अंचल कार्यालय में किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का फोटो लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन किया गया है.

मोतिहारी में बड़ा फर्जीवाड़ा (Bihar mein Monalisa ka fake certificate)

अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का फोटो लगाकर नाम- सोनालिका ट्रैक्टर, पिता का नाम- स्वराज ट्रैक्टर, माता का नाम- कार देवी भरकर ऑनलाइन आवेदन किया गया है. हालांकि, आवेदन मिलते ही अधिकारियों के जांच में पकड़ा गया और इस मामले पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एफआईआर दर्ज कर फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Premanand Ji Maharaj: कैरेक्टर पर सवाल..मचा सियासी बवाल, Aniruddhacharya के बाद अब प्रेमानंद महाराज!