ये है प्यार की अनोखी कहानी, अपने दोस्त की मां से प्यार कर बैठा 16 साल का ये लड़का, लोगों ने कहा- प्यार वाकई में अंधा होता है

इंग्लैंड के वेस्ट सक्सेस में प्यार का एक अजीब मामला सामने आया है. विलियम स्मिथ नाम के लड़के को उसके दोस्त की मां से प्यार हो गया है. जिस दोस्त के साथ वीडियो गेम खेलता था, उसका अब पिता बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ये है प्यार की अनोखी कहानी, अपने दोस्त की मां से प्यार कर बैठा 16 साल का ये लड़का, लोगों ने कहा- प्यार वाकई में अंधा होता है
कैसे अपने दोस्त का पिता बना विलियम स्मिथ?

"इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब' कि लगाए न लगे और बुझाए न बने", मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी बहुत ही प्रसिद्ध है. प्यार करने वाले लोग अक्सर इस शायरी का ज़िक्र करते हैं. वैसे देखा जाए तो इश्क़ अंधा होता है. ये न उम्र देखता है और ना ही कोई बंधन. बस हो जाता है. इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स में प्यार का एक अजीब मामला सामने आया है. विलियम स्मिथ नाम के लड़के को उसके दोस्त की मां से प्यार हो गया है. जिस दोस्त के साथ वीडियो गेम खेलता था, उसका अब पिता बन गया है. जब लोगों को इस खबर के बारे में पता चली तो लोग हैरान हो गए. 

सबसे दिलचस्प बात ये है कि विलियम स्मिथ को जिस महिला से प्यार हुआ है वो विलियम से उम्र में 29 साल बड़ी है. जब दोनों की मुलाक़ात हुई थी तब विलियम की उम्र महज 16 साल ही थी और विलियम की प्रेमिका की उम्र 31 साल थी. उससे भी हैरानी वाली बात ये है कि विलियम की प्रेमिका के 7 बच्चे भी हैं. विलियम की प्रेमिका का नाम मर्लिन बटिगिग (Marilyn Buttigieg ) है.  

कैसे अपने दोस्त का पिता बना विलियम स्मिथ?

Marilyn Buttigieg वेस्ट ससेक्स की रहने वाली है. विलियम से उनकी मुलाक़ात 31 साल की उम्र में हुई थी. विलियम स्मिथ (William Smith ) उस वक्त 16 साल था, जब उसे आंटी से मोहब्बत हो गई. मामला ये था कि मर्लिन की तबीयत खराब रहती थी ऐसे में विलियम अक्सर मर्लिन के घर आता जाता रहता था और मर्लिन की देखभाल करता था. इसी बीच दोनों के बीच प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे को अपनी भावना व्यक्त की फिर एक दूसरे के हो गए. 

Advertisement

ब्रिटिश समाचार वेबसाइट manchestereveningnews पर छपी खबर के अनुसार, दोनों के बीच 12 साल से प्यार है. विलियम और मर्लिन दोनों 12 साल बीतने के बाद भी साथ हैं. वर्तमान में विलियम स्मिथ फिल्म प्रोड्यूसर बन चुके हैं. उनका कहना है कि वो मर्लिन से बहुत प्यार करते हैं, मर्लिन ही उनकी ड्रीम वुमन हैं. 

Advertisement

दोनों अब शादी कर चुके हैं

विलियम की कमिटमेंट को देखते हुए मर्लिन ने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों ने अब शादी कर ली है. इस शादी से समाज के लोग खुश नहीं थे, मगर प्यार करने वाले इस जोड़ी ने समाज की परवाह नहीं की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan नहीं गए तो अब Jail जाओ! लाखों का Fine भी भरो | India में एक्शन शुरू
Topics mentioned in this article