गुरुग्राम में गाड़ी की छत पर छलका जाम, सड़क के बीचों-बीच शराब पीते शख्स का वीडियो वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Ravi Handa नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ये गुरुग्राम में ही संभव हो सकता है. इस वीडियो को 30 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया के युग में हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. रील्स, शॉर्ट वीडियोज़ बनाने के चक्कर में लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जो समाज में एक गलत संदेश देता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गाड़ी की छत पर बैठकर शराब पीता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स शांति से गाड़ी की छत पर बैठकर शराब पी रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गुरुग्राम, हरियाणा का है. 15 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जाम के दौरान गाड़ी पर बैठा होता है. उसके पास शराब की बोतल है और ग्लास है. यह वीडियो बहुत ही चौंकाने वाला है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Ravi Handa नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ये गुरुग्राम में ही संभव हो सकता है. इस वीडियो को 30 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा करने पर जेल हो सकती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये तो दिल्ली-जयपुर हाइवे है, गुरुग्राम को बदनाम क्यों कर रहे हो?

Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10