खाना बनाते-बनाते 18 साल की साली को हुआ 55 साल के जीजा से प्यार, क्या है इस VIDEO की सच्चाई

18 साल की साली को अपने 55 साल के जीजा से प्यार हो गया. बीमार दीदी की मदद करते-करते दोनों करीब आ गए और फिर शादी कर ली. आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो फर्जी हो सकता है. NDTV इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
18 की साली ने 55 के जीजा से रचाई शादी, वायरल हुई लव स्टोरी

हिंदी फिल्म का मशहूर गाने की लाइन है न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन. बहुत साल पहले राज बब्बर ने रोमांटिक अंदाज में ये लाइने गाईं थीं. और, अब सोशल मीडिया पर ऐसी लवस्टोरीज साकार होती दिख रही हैं. जिसमें उम्र का कोई फासला नहीं रखता. एक जीजा साली की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. जिसे सुनकर आप भी इन लाइनों पर यकीन करने लग जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सफेद बालों वाले जीजा के साथ खड़े होकर साली खुद अपनी मजेदार लवस्टोरी सुना रही है. लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड हो सकता है. अमूमन इस तरह के वीडियो सिर्फ व्यूज के लिए बनाए जाते हैं.

देखें Video:

खाना बनाते बनाते हुए प्यार

मीडिया मंच ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम पर जीजा साली का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुताबिक 18 साल की साली को 55 साल के जीजा से प्यार हो गया. आप देख सकते हैं गुलाबी साड़ी में साली सजधज कर खड़ी है. और, साथ में है सफेद बाल और दाढ़ी वाले जीजा. साली अपनी लवस्टोरी सुना रही है. वो कहती है कि दीदी की तबियत खराब हो गई थी. तब वो घर में खाना बनाने आती थी. आते जाते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जाती हैं. और, दोनों में प्यार हो जाता है. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

दीदी का क्या हुआ

इस लव स्टोरी को सुनने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि फिर दीदी की तबियत ठीक हुई या नहीं. एक ने लिखा कि दीदी का चूल्हा फूंकते फूंकते दूल्हा ही फूंक दिया. कुछ यूजर्स ने दीदी का हाल पूछा है तो कुछ ने ये भी पूछा है कि वो अब कहां है. एक यूजर ने लिखा कि बाबू मोशाय प्यार तो अंधा होता है. कई यूजर्स ने सिर्फ लाफिंग इमोजी बनाकर इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 3 महीने में घटाओ इतना वज़न और जीत लो Porsche! चीन के जिम का चौंकाने वाला कॉन्टेस्ट वायरल

मैं नहीं चाहता... टेक प्रोफेशनल ने इस्तीफा देने से पहले बॉस को मैसेज पर कही ऐसी बात, वायरल चैट कर देगी हैरान

Advertisement

खिड़की के बाहर पेंट करने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, लोग बोले -भाई के दिमाग का तो जवाब नहीं!

Featured Video Of The Day
Bengal Elections मिलकर लड़ेंगे Owaisi-Humayun Kabir, AIMIM बंगाल अध्यक्ष ने दी जानकारी |Babri Masjid
Topics mentioned in this article