संयुक्‍त राष्‍ट्र में PM मोदी के नेतृत्व में योग दिवस समारोह में 180 देशों के लोग हो सकते हैं शामिल

मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी उद्यान में सुबह आठ से नौ बजे के बीच नौवीं वार्षीक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. सूत्रों का कहना है कि 180 देशों से ज्यादा के लोग इस समारोह में हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
PM मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. (फाइल)
न्यूयॉर्क :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में दुनिया के 180 देशों के लोगों के शामिल होने की संभावना है. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उत्सव में राजनयिकों, कलाकारों, शिक्षाविदों और उद्यमियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के हिस्सा लेने की संभावना है. संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के पहले वर्ष 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था. यह विश्व में मोदी नीत सरकार की सफलता और दुनिया में भारत की साख को बढ़ाने में मददगार रहा. भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को योग दिवस समारोह को सफल बनाने में जुटी हुई है. 

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 180 देशों से ज्यादा के लोग इस समारोह में हिस्सा लेंगे और समाज के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करेंगे.  इनमें राजनयिक, नेता, कलाकार, सांस्कृतिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियां, शिक्षाविद और उद्यमी हिस्सा लेंगे. 

मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी उद्यान में सुबह आठ से नौ बजे के बीच नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने योग को लेकर कहा था, ‘‘योग मन और शरीर की एकात्मकता का प्रतीक है; विचार और क्रिया; संयम और पूर्ति; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य; स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण. यह व्यायाम के बारे में नहीं है बल्कि स्वयं, दुनिया और प्रकृति के साथ एकात्म के भाव को खोजने की प्रक्रिया है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* PM Kisan Yojana: खुशखबरी... मोदी सरकार लाखों किसानों के खाते में इस दिन भेज सकती है 14वीं किस्त का पैसा
* भारत-अमेरिका मिलकर दुनिया को बना सकते हैं बेहतर: PM मोदी के US दौरे पर बोले राजदूत एरिक गार्सेटी
* PM मोदी US तो अमित शाह दिल्ली में करेंगे योग, जानिए 21 जून को कौन मंत्री कहां रहेंगे मौजूद

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article