Yemen Stampede: चैरिटी इवेंट के दौरान मची भगदड़ में 85 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल: रिपोर्ट

युद्धग्रस्त यमन में एक चैरिटी डिस्ट्रीब्युशन कार्यक्रम में मची भगदड़ में 80 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. इसे दशक के सबसे घातक भगदड़ में से एक माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इसे दशक के सबसे घातक भगदड़ में से एक माना जा रहा है.

साना:

हुती के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को युद्धग्रस्त यमन में एक चैरिटी डिस्ट्रीब्युशन कार्यक्रम में मची भगदड़ में 80 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. इसे दशक के सबसे घातक भगदड़ में से एक माना जा रहा है.

अरब प्रायद्वीप के सबसे गरीब देश पर ये त्रासदी ईद अल-फितर की छुट्टी से कुछ दिन पहले आई, जो रमजान के इस्लामी पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. 

हुती के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि राजधानी के बाब अल-यमन जिले में भगदड़ के बाद कम से कम "85 लोग मारे गए और 322 से अधिक घायल हो गए." उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर एएफपी को बताया, "मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं." एक दूसरे स्वास्थ्य अधिकारी ने टोल की पुष्टि की. 

साना में एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि घटना एक स्कूल के अंदर हुई जहां सहायता वितरित की जा रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक, गरीबी से जूझ रहे देश में सैकड़ों लोग राहत सामग्री लेने के लिए जमा हुए थे. 

यह भी पढ़ें -
-- उत्तर भारत को हल्की बारिश से गर्मी से राहत की उम्मीद, त्रिपुरा में विशेष आपदा घोषित
-- ड्रग्स लेने वालों पर नहीं, तस्करों पर करें फोकस: NCB से बोले गृहमंत्री अमित शाह

Topics mentioned in this article