21 days ago

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय लंच में हिस्सा लिया और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की 'एक-दूसरे को पसंद नहीं करते'. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के सामने ही कहा, "वे (ज़ेलेंस्की और पुतिन) एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. मैं यह बात राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के सामने कह रहा हूं, लेकिन मैं राष्ट्रपति पुतिन के सामने भी कह रहा हूं." उन्होंने दोनों नेताओं के बीच 'बहुत ज़्यादा दुश्मनी' होने की बात स्वीकार की, जो युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों के बीच एक बड़ी चुनौती को दर्शाती है.

वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. तालिबान ने पाकिस्तान पर 'पीठ में छुरा घोंपने' का गंभीर आरोप लगाया है. तालिबान का दावा है कि जहां एक ओर दोनों देशों के बीच सीजफायर को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने डूरंड रेखा से सटे अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए हैं. तालिबान के अनुसार, पाकिस्तान की इस कार्रवाई से शांति स्थापित करने की कोशिशों को भारी झटका लगा है, और सीमा पर तनाव फिर से बढ़ गया है.

Oct 18, 2025 04:17 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय लंच में भाग लिया

Oct 18, 2025 04:09 (IST)

पाकिस्तान की 'ना'पाक हरकत! युद्धविराम के नाम पर धोखा, अफगानिस्तान में रिहायशी इलाकों पर बमबारी | Pakistan breaks ceasefire, bombs residential areas in Afghanistan, Taliban

तालिबान का दावा है कि पाकिस्तान ने डूरंड रेखा से सटे अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए हैं, जिससे शांति स्थापित करने की कोशिशों को भारी झटका लगा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bihar में बंपर वोटिंग, जीतेंगे 160 सीट | Elections 2025 | Bharat Ki Baat Batata Hoon