क्या है SWIFT? पश्चिमी देशों के इस आर्थिक हथियार से रूस को कितना होगा नुकसान? 

Ukraine-Russia War: SWIFT की स्थापना 1973 में की गई थी. यह वास्तविकता में धन के किसी भी हस्तांतरण को स्वयं नहीं संभालता है लेकिन इसकी संदेश प्रणाली, जिसे 1970 के दशक में टेलेक्स मशीनों पर भरोसा करने के लिए विकसित किया गया था, बैंकों को तेजी से, सुरक्षित और सस्ते में संचार करने का साधन प्रदान करती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
SWIFT की स्थापना 1973 में की गई थी. पश्चिमी देशों ने रूस को इस प्रणाली से अलग कर दिया है.
वाशिंगटन/लंदन:

यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले (Russian Invasion) के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगी देशों एवं साझेदारों ने वैश्विक वित्तीय भुगतान तंत्र  (Global Finance Payment System) ‘SWIFT' से प्रतिबंधित रूसी बैंकों को अलग करने और रूस के केंद्रीय बैंक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम लागू करने का फैसला किया है. अमेरिका, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं द्वारा शनिवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, प्रतिबंधित रूसी कंपनियों और कुलीन वर्गों की संपत्तियों का पता लगाने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त कार्य बल गठित किया गया है.

क्या है SWIFT?
‘सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन' (SWIFT) दुनिया की प्रमुख बैंकिंग संदेश सेवा है, जो भारत सहित 200 से अधिक देशों में लगभग 11,000 बैंकों और वित्तीय संस्थानों को जोड़ती है. इस प्रणाली को वैश्विक वित्त व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. रूस को इससे बाहर कर दिया गया है जो उसके लिए एक बड़ा झटका है.

SWIFT की स्थापना 1973 में की गई थी. यह वास्तविकता में धन के किसी भी हस्तांतरण को स्वयं नहीं संभालता है लेकिन इसकी संदेश प्रणाली, जिसे 1970 के दशक में टेलेक्स मशीनों पर भरोसा करने के लिए विकसित किया गया था, बैंकों को तेजी से, सुरक्षित और सस्ते में संचार करने का साधन प्रदान करती है.

Advertisement

कीव पर रूसी हमले तेज, US समेत पश्चिमी देशों ने बढ़ाई यूक्रेन को हथियारों की सप्लाय: 10 बड़ी बातें

बेल्जियम-आधारित एक गैर-सूचीबद्ध फर्म वास्तव में बैंकों का एक कॉपरेटिव है जो तटस्थ रहने की घोषणा करता है.

SWIFT क्या करता है?
बैंक आपस में रकम के हस्तांतरण, ग्राहकों के लिए रकम के हस्तांतरण और संपत्ति के लिए ऑर्डर खरीदने और बेचने के बारे में मानकीकृत संदेश भेजने के लिए SWIFT प्रणाली का उपयोग करते हैं.

Advertisement

200 से अधिक देशों में 11,000 से अधिक वित्तीय संस्थान SWIFT प्रणाली  का उपयोग करते हैं, जो इसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय हस्तांतरण प्रणाली की रीढ़ बनाता है. वित्तीय क्षेत्र में इसकी प्रमुख भूमिका आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने में भी रही है.

Advertisement

रूस में SWIFT का प्रतिनिधि कौन?
राष्ट्रीय संघ रॉसविफ्ट के अनुसार, उपयोगकर्ताओं की संख्या के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश रूस है. वहां इस सिस्टम से सम्बद्ध लगभग 300 रूसी वित्तीय संस्थान हैं. यानी 
रूस के आधे से अधिक वित्तीय संस्थान स्विफ्ट के सदस्य हैं.

Advertisement

रूसी हमलों के बीच Elon Musk ने यूक्रेन का अनुरोध कबूला, सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरू

रूस के पास अपना घरेलू वित्तीय ढांचा है, जिसमें बैंक हस्तांतरण के लिए SPFS System और वीज़ा और मास्टरकार्ड सिस्टम के समान कार्ड भुगतान के लिए Mir System भी शामिल है.

बैंकों को स्विफ्ट से हटाना गंभीर प्रतिबंध माना जाता है, क्योंकि लगभग सभी बैंक इस प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं. रूस अपने अहम तेल एवं गैस निर्यात के लिए इस प्रणाली पर अत्यधिक निर्भर है.

रूसी बैंकों पर लगाए गए नए प्रतिबंधों से जुड़े बयान में कहा गया कि अमेरिका और उसके सहयोगी यह ‘‘सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि चुनिंदा रूसी बैंकों को स्विफ्ट संदेश प्रणाली से हटाया जाए. इससे ये बैंक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से कट जाएंगे और इससे उनकी वैश्विक स्तर पर संचालन की क्षमता कमजोर होगी.''

'दाएं जाएं या बाएं?' ...ताकि रूसी दुश्मन हो जाए कन्फ्यूज, यूक्रेन की कंपनी ने हटा दिए सभी 'रोड साइन'

इसमें कहा गया, ‘‘दूसरी बात यह है कि हम उन प्रतिबंधात्मक कदमों को उठाने के लिए प्रतिबद्धता जताते हैं, जो ‘रशियन सेंट्रल बैंक' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरक्षित निधि की आपूर्ति से रोकेंगे, ताकि हमारे प्रतिबंधों के प्रभाव कमजोर नहीं हों.''

इससे पहले, रूस को स्विफ्ट प्रणाली से अलग करने को लेकर यूरोपीय संघ (ईयू) के भीतर असहमति थी, क्योंकि इससे तेल और गैस के लिए भुगतान प्रभावित होगा.

वीडियो: Russia-Ukraine Crisis: जब सड़क पर आ रही कार को मिलिट्री टैंक ने रौंदा....- VIDEO

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?