"हमारा मॉस्को आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं": यूक्रेन

Moscow Attack: अमेरिकी दूतावास ने दो हफ्ते पहले ही हमला होने की चेतावनी दी थी और कहा था कि चरमपंथी मॉस्को कंन्सर्ट समेत अन्य समारोहों को निशाना बना सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी दूतावास ने मॉस्को में हुए हमले से दो हफ्ते पहले ही इसकी चेतावनी दी थी.
मॉस्को:

यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक (Mykhailo Podolyak) ने शुक्रवार को कहा कि मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले से कीव का कोई लेना-देना नहीं है. रॉयटर्स में छपी खबर के अनुसार पोडोल्याक ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, " सीधे बात करते हैं: यूक्रेन का इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. रूसी के साथ हमारा चौतरफ़ा युद्ध चल रहा है और हर चीज की परवाह किए बिना, सब कुछ युद्ध के मैदान पर तय किया जाएगा." 

बता दें रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को हमलावरों ने एक बड़े समारोह स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में 70 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हमलावरों ने गोलीबारी के बाद समारोह स्थल को आग भी लगा दी. इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

अमेरिका ने मॉस्को में हुई "भयानक" घटनाओं की निंदा करते हुए तहा कि इसमें यूक्रेन का हाथ हने का कोई संकेत नहीं है.

अमेरिकी दूतावास ने मॉस्को में हुए हमले से दो हफ्ते पहले ही इसकी चेतावनी दी थी और कहा था कि चरमपंथी मॉस्को कॉन्सर्ट समेत अन्य मूहिक समारोहों को निशाना बना सकते हैं.  

प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की निंदा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतकंवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस सरकार और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. पीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. भारत दुख की इस घड़ी में रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.''

ये भी पढ़ें-  रूस में आतंकी हमलों का इतिहास... 1999 से अब तक 6 बड़े हमलों में लगभग 300 लोगों की मौत

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च