टि्वटर पर पढ़ना है समाचार? तो अगले महीने से आपको करनी होगी जेब ढीली

एलन मस्क ने कहा, "दुनिया भर में नजदीकी और दूर के स्थानों में कंटेंट क्रिएटर्स का समर्थन करें! कई लोगों के लिए यह आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और उन्हें आपके लिए अच्छी सामग्री बनाने में अधिक समय देने में सक्षम बनाता है."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एलन मस्क ने कहा कि यह कदम मीडिया संगठनों और जनता के लिए एक बड़ी जीत होगा. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

ट्विटर (Twitter) के बॉस एलन मस्‍क (Elon Musk) ने कहा कि ट्विटर अगले महीने से मीडिया पब्लिशर्स को अपने लेख पढ़ने के लिए यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा. एलन मस्‍क ने अपने एक नए ट्वीट में कहा कि यूजर्स से "प्रति लेख के आधार" पर शुल्क लिया जाएगा और यदि वे मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्‍हें अधिक भुगतान करना होगा. ट्विटर ने हाल ही में उन ज्‍यादातर वेरिफाइट प्रोफाइल्‍स के लिए 'ब्लू टिक' हटा दिया था, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्रोग्राम की सदस्यता नहीं ली थी. 

मस्‍क ने कहा, "अगले महीने शुरू होने वाला यह प्लेटफॉर्म मीडिया पब्लिशर्स को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की अनुमति देगा."

साथ ही उन्‍होंने जोड़ा, "यह उन यूजर्स को सक्षम बनाता है जो मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करेंगे, जब वे कभी-कभार लेख पढ़ना चाहते हैं, तो प्रति लेख अधिक कीमत का भुगतान करना होगा. यह मीडिया ऑर्गेनाइजेशन और जनता दोनों के लिए बड़ी जीत होगा." 

इससे पहले दिन में ट्विटर ने घोषणा की थी कि क्रिएटर भी इस प्‍लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट को मॉनेटाइज करवा सकते हैं.  

मस्क ने कहा, "दुनिया भर में नजदीकी और दूर के स्थानों में कंटेंट क्रिएटर्स का समर्थन करें! कई लोगों के लिए यह आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और उन्हें आपके लिए अच्छी सामग्री बनाने में अधिक समय देने में सक्षम बनाता है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "सारा मुनाफा कंटेंट क्रिएटर्स के पास जाता है, हम कुछ भी नहीं रखते हैं."

ट्विटर का सबसे बड़ा ऑपरेशनल परिवर्तन उन वेरिफाइड यूजर्स के खातों से ब्लू टिक को हटा रहा है, जिन्‍होंने अभी तक ट्विटर ब्‍लू की सदस्‍यता नहीं ली है. यह एक 8 डॉलर का मासिक सब्सिक्रिप्‍शन प्रोग्राम है. 

सदस्‍यता लेने वालों को न सिर्फ ब्लू टिक मिलता है, बल्कि उन्हें लंबे ट्वीट्स और एडिटिंग फीचर भी पोस्ट करने को मिलते हैं. साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म पर "प्राथमिकता" दी जाती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* हवा में भिड़ती कारों से भरे इन हैरतअंगेज स्टंट को देख यूजर्स का चकराया दिमाग, देखें VIDEO
* Shocking Video: ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, देखते ही देखते उड़ गए परखच्चे
* हिरण को सांस लेने में हुई परेशानी, शख्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर की देखभाल, तस्वीर ने जीता दिल

Featured Video Of The Day
UP News: Ayodhya में CM Yogi का बड़ा बयान, सनातन धर्म पर क्या कुछ बोले
Topics mentioned in this article