Viral Video : ब्रिटेन के चीनी दूतावास में प्रदर्शनकारियों की पिटाई, "लोकतंत्र समर्थक पोस्टर" पर मारी लात

प्रदर्शन के दौरान दो पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे, लेकिन विवाद शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कई और पुलिसकर्मी वहां आ गए. एक पुलिस अधिकारी ने दूतावास के भीतर जाकर उस व्यक्ति को बाहर निकाला जिसे अंदर खींच लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस वीडियो (Video) को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे रीट्वीट किया है.

हांग-कांग (Hong Kong) के एक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी को मैनचेस्टर (Manchester) के चीनी वाणिज्य दूतावास में बेरहमी से पीटा गया. इस घटना की वीडियो (Video) को कई लोगों ने ट्विटर (Twitter) शेयर किया है. एक यूज़र ने लिखा है, "यह चौंकाने वाली वीडियो हॉन्ग-कॉन्ग (Hong-Kong) के टेलीग्राम चैनल पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है. जिसमें दिखता है कि मैनचेस्टर में मौजद पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) के वाणिज्य दूतावास के कुछ लोग लोकतंत्र समर्थक चिह्नों को लात मार कर गिरा रहे हैं. फिर एक प्रदर्शनकारी को घसीट पर भीतर ले जाया गया और वहां स्टाफ ने उसकी पिटाई की." इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे रीट्वीट किया है.  

यह जानकारी सोमवार को बीबीसी ने दी. रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. प्रदर्शनकारी ने बीबीसी को कहा, “वे मुझे अंदर ले गए और मुझे पीटा.”
वाणिज्य दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने चीन के राष्ट्रपति की आपत्तिजनक तस्वीर प्रदर्शित की थी. प्रदर्शनकारी पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर कथित तौर पर  अपमानजनक तरीके से प्रदर्शित करने के आरोप है. 

Advertisement

घटना के बाद बॉब नामक प्रदर्शनकारी ने बीबीसी को बताया कि चीन के लोग वाणिज्य दूतावास से बाहर आए थे और उनके पोस्टरों को नष्ट कर दिया तथा जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे मुझे अंदर खींच कर ले गए एवं मुझे पीटा.

Advertisement

बीबीसी के अनुसार, वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को सड़क के विपरीत दिशा में जाने के लिए कहा था.
प्रदर्शन के दौरान दो पुलिस अधिकारी मौजूद थे, लेकिन विवाद शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कई और पुलिसकर्मी वहां आ गए. वे परिसर के द्वार पर जमा हुए और प्रदर्शन को खत्म करने और प्रदर्शनकारियों को वापस भेजने की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी वाणिज्य दूतावास के अंदर गया और उस व्यक्ति को बाहर निकाला जिसे अंदर खींच लिया गया था.

Advertisement

वाणिज्य दूतावास ब्रिटेन में है लेकिन उसकी मर्जी के बिना कोई प्रवेश नहीं कर सकता है. राजनयिक परिसर में किया गया कोई भी अपराध ब्रिटिश कानून के अधीन है, लेकिन कर्मचारियों को डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी मिलती है.

Advertisement

कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व नेता इयान डंकन स्मिथ ने ट्विटर पर कहा कि ब्रिटेन सरकार को चीनी राजदूत से माफी मांगनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को चीन वापस भेज देना चाहिए. बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस की शुरूआत होते ही प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करने लगे थे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि उन्होंने हांगकांग में स्थिति को अराजकता से शासन की तरफ लाने का काम किया है. वाणिज्य दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार पर चीनी राष्ट्रपति की अपमानजनक तस्वीर लगा दी थी. यह किसी भी देश के किसी भी राजनयिक और कांसुलर मिशन के लिए असहनीय और अस्वीकार्य है तथा हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस को इस घटना की जानकारी थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election के नतीजों से Uddhav Thackeray की Shivsena हैरान | NCP | BJP | Congress