इंटरनेट (Internet) पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें दिखता है कि दर्जनों युवा ब्रिटेन (UK) के एक मैकडॉनल्ड (McDonald) आउटलेट पर धावा बोल रहे हैं. इन किशोरों को बर्गर और सॉफ्ट ड्रिंक चुराते देखा जा सकता है जबकि डरा हुआ स्टाफ उन्हें देखता रह जाता है. बीबीसी के अनुसार, यह घटना रविवार को नॉटिंगघम सिटी सेंटर में हुई. रिपोर्ट के अनुसार आगे कहा गया है कि युवा खाना और कोल्डड्रिंक चुराने के लिए काउंटर कूद कर अंदर घुस गए. पुलिस ने इस मामले में अबी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को व्यवसायिक सेंधमारी की तरह देख रहे हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 14-16 साल के कम से कम 50 किशोर स्थानीय समय के अनुसार क्लंबर स्ट्रीट के आउलेट पर साम 9 बजे इकठ्ठा हुए. इनमें से 7 किशोरों ने काउंटर कूद कर बन रहे खाने को हथिया लिया जबकि दूसरे इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे. पुलिस ने एक बयान में कहा कि इनमें से 20 ने मैकडॉनल्ड आउटलेट के स्टाफ को गालियां दीं और उन्हें धमकी दी.
पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने एक घंटा बाद में नॉटिंगघम में मिल्टन स्ट्रीट पर एक और दुकान को टार्गेट किया. लेकिन पुलिस अधिकारियों को देखकर वो वहां से चले गए.
नॉटिंघम पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, " हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. यह व्यवसायिक सेंधमारी का मामला है और इस समूह ने काउंटर कूद कर खाना और सॉफ्ट ड्रिंक चुराए. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."
पिछले महीने स्टाफ द्वारा ऑर्डर लेने से मना करने के बाद एक महिला एक मैकडॉनल्ड के आउटलेट की खिड़की से उसके किचन में घुस गई थी और उसने अपना खुद का खाना बनाया.