Viral Video : 50 किशोरों ने McDonald पर बोला धावा, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक लेकर भागे

वायरल (Viral) हो रही वीडियो (Video) में इन किशोरों को McDonald के बर्गर (Burger) और सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) चुराते देखा जा सकता है जबकि डरा हुआ स्टाफ उन्हें देखता रह जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UK में McDonald की दुकान पर किशोरों ने बोला धावा

इंटरनेट (Internet) पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें दिखता है कि दर्जनों युवा ब्रिटेन (UK) के एक मैकडॉनल्ड (McDonald) आउटलेट पर धावा बोल रहे हैं.  इन किशोरों को बर्गर और सॉफ्ट ड्रिंक चुराते देखा जा सकता है जबकि डरा हुआ स्टाफ उन्हें देखता रह जाता है. बीबीसी के अनुसार, यह घटना रविवार को नॉटिंगघम सिटी सेंटर में हुई. रिपोर्ट के अनुसार आगे कहा गया है कि युवा खाना और कोल्डड्रिंक चुराने के लिए काउंटर कूद कर अंदर घुस गए. पुलिस ने इस मामले में अबी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को व्यवसायिक सेंधमारी की तरह देख रहे हैं.  

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 14-16 साल के कम से कम 50 किशोर स्थानीय समय के अनुसार क्लंबर स्ट्रीट के आउलेट पर साम 9 बजे इकठ्ठा हुए. इनमें से 7 किशोरों ने काउंटर कूद कर बन रहे खाने को हथिया लिया जबकि दूसरे इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे.  पुलिस ने एक बयान में कहा कि इनमें से 20 ने मैकडॉनल्ड आउटलेट के स्टाफ को गालियां दीं और उन्हें धमकी दी.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने एक घंटा बाद में नॉटिंगघम में मिल्टन स्ट्रीट पर एक और दुकान को टार्गेट किया.  लेकिन पुलिस अधिकारियों को देखकर वो वहां से चले गए.  

Advertisement

नॉटिंघम पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, " हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. यह व्यवसायिक सेंधमारी का मामला है और इस समूह ने काउंटर कूद कर खाना और सॉफ्ट ड्रिंक चुराए. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."

Advertisement

पिछले महीने स्टाफ द्वारा ऑर्डर लेने से मना करने के बाद  एक महिला एक मैकडॉनल्ड के आउटलेट की खिड़की से उसके किचन में घुस गई थी और उसने अपना खुद का खाना बनाया.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article