VIDEO: ईरान की स्कूली छात्राओं ने अर्धसैनिक बल के अधिकारी के सामने लगाये "वापस जाओ" के नारे

IranProtests: पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत के विरोध में स्कूली लड़कियों ने भाषण देने आए अर्धसैनिक बल अधिकारी के खिलाफ जमकर नारे लगाए. लड़कियों ने "बसिज गो गेट लॉस्ट!" के नारे लगाये. ये वाडियो सोशल मीडिया (Social media) पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वीडियो में एक स्कूल में महिला विद्यार्थियों के द्वारा नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है.
नई दिल्ली:

ईरान (Iran) में पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद से देश भर में तेज हुये सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बुधवार को नया वीडियो वायरल (video viral) हुआ है. इस वीडियो में ईरान में स्कूली छात्राओं के एक समूह द्वारा देश के अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये देखा जा सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो में तेहरान में हाई स्कूल की लड़कियों को अपने सिर पर स्कार्फ उतारते हुए और "(सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली) खामेनेई के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

बताया जाता है कि वीडियो शिराज के एक स्कूल का है, जिसे मंगलवार को शूट किया गया था. वीडियो में दिख रहा है कि लगभग 50 महिला विद्यार्थियों ने अर्ध सैनिक बल के अधिकारी को घेर लिया और उसके खिलाफ जमकर नारे लगाये. अधिकारी को स्कूल में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था.समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गवाहों के हवाले से बताया कि ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को कई शहरों के विश्वविद्यालयों में सुरक्षा बलों को भेजा है. क्योंकि देश के विश्वविद्यालय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने हुये हैं. 

Advertisement

पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में शुरू हुये राष्ट्रव्यापी आंदोलन और अशांति के अब दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है. इसके बाद भी देश के विभिन्न कोने में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है.प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यूज एजेंसी रायटर को बताया कि उर्मिया, तबरीज़, रश्त और राजधानी तेहरान में विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाके प्रदर्शन के अड्डे बने हुये हैं. तेहरान में एक छात्र ने कहा, "तेहरान विश्वविद्यालय के आसपास बहुत सारे सुरक्षा बल हैं. मैं परिसर छोड़ने से भी डरता हूं. बहुत सारी पुलिस वैन छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए बाहर इंतजार कर रही है."

Advertisement

बता दें कि 13 सितंबर को तेहरान में "अनुचित पोशाक" पहनने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के बाद एकत महिला ईरानी कुर्द अमिनी की मौत के बाद से पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Video: सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election