VIDEO: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच कुख्‍यात जेल में आगजनी और गोलीबारी

उत्तरी तेहरान में स्थित यह जेल राजनीतिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है और यहां पर विदेशी कैदियों को भी रखा जाता है. अमिनी की मौत पर प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इस जेल में भेजा गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वीडियो में आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
पेरिस:

तेहरान (Tehran) की कुख्यात इविन जेल (Evin Prison) में शनिवार की रात जमकर हंगामा हुआ. जेल में आग लग गई और संघर्ष शुरू हो गया. महसा अमिनी (Mahsa Amini) की हिरासत में मौत के विरोध में यह आंदोलन अपने पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है. उत्तरी तेहरान में स्थित यह जेल राजनीतिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है और यहां पर विदेशी कैदियों को भी रखा जाता है. अमिनी की मौत पर प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इस जेल में भेजा गया है.  

ओस्लो स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो फुटेज में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है और रात के दौरान आसमान में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा जा सकता है. 

प्रदर्शनों और पुलिस उल्‍लंघनों पर नजर रखने वाले 1500tasvir नाम के एक सोशल मीडिया चैनल  ने ट्विटर पर कहा, 
"एविन जेल में आग फैल रही है" और "विस्फोट सुना गया". 

वीडियो में "तानाशाह की मौत" के नारे सुने जा सकते हैं. यह अमिनी की मौत के बाद भड़के एक महीने के विरोध प्रदर्शनों के मुख्य नारों में से एक है.  

Advertisement

महिलाओं के लिए इस्लामी गणतंत्र के सख्त ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन के आरोप में ईरान की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोमा में जाने के तीन दिन बाद 22 साल की अमिनी की 16 सितंबर को मौत हो गई थी.  

ईरान के सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जेल में शनिवार की रात को झड़प हुई और "दंगाइयों" ने आग लगा दी थी. 

Advertisement

आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कम से कम आठ घायलों की रिपोर्ट करते हुए कहा, "वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

ये भी पढ़ें:

* हिजाब के खिलाफ हो रहे हंगामे के बीच ईरान ने अमेरिका पर अस्थिरता फैलाने का लगाया आरोप
* कैसे फैलता है Ebola और Marburg Virus, जानें इनके लक्षण और कारण
* Uganda Para Badminton International: युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 42 मेडल

Advertisement

सच की पड़ताल : क्या ईरानी लड़कियों की बगावत रंग लाएंगी?

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session
Topics mentioned in this article