US Venezuela Tentions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेनेजुएला मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि उनके निर्देश पर आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की सैन्य शक्ति का जबरदस्त इस्तेमाल करते हुए वेनेजुएला की राजधानी में एक असाधारण सैन्य अभियान चलाया गया. ये हमला इतना जबरदस्त था, जैसा लोगों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा. उन्होने इसे अमेरिकी इतिहास में सैन्य ताकत और सक्षमता के सबसे आश्चर्यजनक और प्रभावशाली उदाहरण में से एक बताया. ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला को तब तक चलाएगा, जब तक कि एक उचित और विवेकपूर्ण सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता.
उधर अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क की अदालत में मुकदमा चलाने का ऐलान किया है. अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने बताया कि उन पर नार्को टेररिज्म, कोकीन तस्करी और विनाशकारी हथियार रखने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं. ये भी कहा कि उनका अब अमेरिका की धरती पर, अमेरिका के खिलाफ अपराधों के लिए अमेरिकी तरीके से इंसाफ होगा.
US Attack on Venezuela Live Updates:
वेनेजुएला में सत्ता किसके हाथ? मचाडो का नाम चर्चा में
Jan 04, 2026 04:40
वेनेजुएला में अमेरिकी ऑपरेशन के बाद देश की राजनीति में हुए उलटफेर के बीच जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं नोबेल पुरस्कार विजेता और विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज मारिया कोरिना मचाडो. उन्हें संभावित नई सरकार की धुरी माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कहा है कि वेनेजुएला में नई सरकार बनने तक अमेरिका सत्ता का संचालन करेगा. मचाडो वेनेजुएला पर अमेरिका की नीति का समर्थन भी करती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी प्रमुख भूमिका के साथ वाली नई सरकार का गठन हो सकता है. हालांकि मचाडो ने खुद अपनी ओर से गोंजालेज का नाम आगे बढ़ाया है.
क्लिक कर पढ़ें कौन हैं मारिया कोरिना मचाडो
'मादुरो को रिहा करे अमेरिका', वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने की मांग
Jan 04, 2026 01:40
वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनावके बीच वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने शनिवार को अपने पहले टेलीविजन संबोधन में अमेरिका से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा करने की मांग की. उन्होंने मादुरो को देश का 'एकमात्र वैध राष्ट्रपति' बताते हुए कहा कि वेनेजुएला किसी भी हाल में किसी दूसरे देश की कॉलोनी नहीं बनेगा.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने अमेरिकी हमले को गलत बताया
Jan 04, 2026 00:30
वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हमलों को मेयर जोहरान ममदानी ने गलत बताया है. उन्होंने बयान जारी कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मुझे आज सुबह वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना द्वारा हिरासत में लिए जाने और न्यूयॉर्क शहर में उन्हें संघीय हिरासत (federal custody) में रखने की योजना के बारे में जानकारी दी गई. किसी संप्रभु राष्ट्र पर एकतरफा हमला करना युद्ध की कार्रवाई है और यह संघीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.'
आगे उन्होंने कहा, 'सत्ता परिवर्तन (regime change) का यह खुल्लम-खुल्ला प्रयास न केवल विदेश में रहने वालों को प्रभावित करता है, बल्कि यह सीधे तौर पर न्यूयॉर्क के निवासियों को भी प्रभावित करता है, जिनमें हजारों वेनेजुएलाई शामिल हैं जो इस शहर को अपना घर कहते हैं. मेरा ध्यान उनकी सुरक्षा और हर न्यूयॉर्कवासी की सुरक्षा पर है. मेरा प्रशासन स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा और संबंधित दिशा-निर्देश जारी करेगा.'
अमेरिका जानता है आगे क्या करना है...वेनेजुएला के घटनाक्रम पर जेलेंस्की
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अप्रत्यक्ष रूप से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि अगर तानाशाहों के साथ ऐसा हो सकता है, तो अमेरिका जानता है कि आगे क्या करना चाहिए.
"यह ड्रग्स या लोकतंत्र की बात नहीं, बल्कि तेल की है": कमला हैरिस ने ट्रंप पर साधा निशाना
पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की, और कहा कि यह ऑपरेशन तेल के हितों से प्रेरित था, न कि ड्रग्स को लेकर चिंताओं से
ममदानी ने ट्रंप से फोन पर बात की, वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को ‘‘युद्ध का कृत्य’’ बताया
न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी ने कहा है कि उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े जाने के विरोध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से "सीधे" बात की. ममदानी ने एक संप्रभु राष्ट्र पर एकतरफा हमले को "युद्ध का कृत्य" करार दिया. मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में आपराधिक आरोप तय किए गए हैं और उन्हें आरोपों का सामना करने के लिए शहर लाया गया है.
वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई खतरनाक मिसाल कायम करती है: UN प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वेनेजुएला और उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई पर चिंता जताते हुए कहा कि ये घटनाक्रम ‘‘खतरनाक मिसाल’’ कायम करते हैं. महासचिव के प्रवक्ता की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि गुतारेस ‘‘वेनेजुएला में हाल में हुए उस घटनाक्रम से अत्यंत चिंतित हैं जिसके तहत अमेरिका ने आज देश में सैन्य कार्रवाई की और क्षेत्र के लिए इसके संभावित रूप से चिंताजनक निहितार्थ हो सकते हैं.’’
150+ एयरक्राफ्ट, बमबारी और सीक्रेट स्ट्राइक, वेनेजुएला में कैसे चला अमेरिका का हाई-ऑक्टेन मिशन
अंधेरी रात के सन्नाटे में कराकास की खिड़कियां कई धमाकों से कांप उठीं, आसमान में उड़ते हेलिकॉप्टरों से उड़ती धूल और उनसे उतरते अमेरिकी स्पेशल फोर्स के जवान. ये नजारा उस वक्त का था जब अमेरिका ने वेनेजुएला में अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मिशन के दौरान शहर के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए. यही वह रात थी जब अमेरिकी स्पेशल फोर्स ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके सुरक्षित ठिकाने से निकालकर हिरासत में ले लिया. इस हाई-ऑक्टेन ऑपरेशन को वाशिंगटन ने नाम दिया था “Operation Absolute Resolve”, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के मार-ए-लागो क्लब से लाइव देख रहे थे.
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका से मादुरो को छोड़ने की मांग की
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज ने शनिवार को एक भाषण में अमेरिका से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को छोड़ने की मांग की और उन्हें देश का वैध राष्ट्रपति बताया. मादुरो और उनकी पत्नी को रातोंरात एक सैन्य अड्डे में स्थित उनके आवास से पकड़ लिया गया था. अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दायर अभियोग में उन पर ‘नार्को-आतंकवाद’ से जुड़े षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. दोनों को अभियोजन का सामना करने के लिए न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है और वे अमेरिकी युद्धपोत पर सवार हैं.
वेनेजुएला की यात्रा से बचने की भारत सरकार की सलाह, इमरजेंसी नंबर भी जारी
भारत सरकार ने वेनेजुएला के मौजूदा हालात को देखते हुए नागरिकों के लिए एक जरूरी एडवायजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है. इसके अलावा जो भारतीय इस वक्त वेनेजुएला में मौजूद हैं, उन्हें बेहद सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और राजधानी काराकास स्थित भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. किसी भी आपात स्थिति के लिए दूतावास ने ईमेल (cons.caracas@mea.gov.in) और इमरजेंसी फोन व व्हाट्सएप नंबर (+58-412-9584288) भी जारी किया है ताकि वहां फंसे भारतीयों को तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके.
ये एक खतरनाक मिसाल... वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई पर UN की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने वेनेजुएला में बढ़ते तनाव और अमेरिकी सैन्य कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त की है. महासचिव ने आगाह किया कि ये घटनाक्रम एक खतरनाक मिसाल कायम करता है और पूरे इलाके के लिए इनके नतीजे चिंताजनक हो सकते हैं. महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने आधिकारिक बयान में इस बात पर कड़ा खेद जताया कि मौजूदा स्थिति में अंतरराष्ट्रीय नियमों और यूएन चार्टर के सिद्धांतों का सम्मान नहीं किया गया है. महासचिव ने सभी से आग्रह किया कि वो हिंसा के बजाय मानवाधिकारों और कानून के शासन को सबसे ऊपर रखते हुए समावेशी संवाद का रास्ता अपनाएं ताकि संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके.
वेनेजुएला में स्थिर सरकार बनने तक अमेरिका उसे देखेगाः ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला को तब तक चलाएगा, जब तक कि एक उचित और विवेकपूर्ण सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता. सुरक्षित और स्थिर सरकार बनने तक अमेरिका उसे देखेगा ताकि पिछले वर्षों जैसी स्थिति दोबारा न बने. हालांकि उन्होंने इसकी न तो कोई समयसीमा और न ही विस्तृत कानूनी प्रक्रिया के बारे में बताया. इस बात का भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि ये अभूतपूर्व व्यवस्था अमेरिकी या अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत किस तरह चलेगी.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वेनेजुएला पर सबसे घातक अमेरिकी प्रहारः ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वेनेजुएला मिशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके निर्देश पर अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की राजधानी में एक असाधारण सैन्य अभियान चलाया. इस शानदार हमले को अंजाम देने के लिए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की सैन्य शक्ति का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया. ट्रम्प ने कहा कि ये हमला इतना जबरदस्त था, जैसा लोगों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा है.
वेनेजुएला - यूएन चार्टर का सीधा उल्लंघन
अमेरिकी हमलों के बाद वेनेजुएला ने आधिकारिक बयान जारी करके ट्रंप सरकार की कड़ी आलोचना की और उस पर बेहद गंभीर सैन्य हमला करने का आरोप लगाया. वेनेजुएला सरकार ने बयान में कहा कि ये हमला वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों, खासकर उसके तेल और खनिजों पर कब्जा करने और देश की राजनीतिक आजादी को खत्म करने की कोशिश जैसा लग रहा है. वेनेजुएला सरकार ने अमेरिकी हमले को यूएन चार्टर का उल्लंघन बताया और कहा कि वो कामयाब नहीं होंगे. आजादी के 200 साल से ज्यादा समय के बाद भी लोग और उनकी जायज सरकार संप्रभुता और अपनी किस्मत खुद तय करने के जरूरी अधिकार की रक्षा के लिए पूरी तरह डटे हुए हैं.
स्पेन की मध्यस्थता की पेशकश, शांतिपूर्ण हल पर जोर
वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिकी हमले और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुए संकट के बीच स्पेन ने मध्यस्थता की पेशकश की है. स्पेन के विदेश मंत्रालय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि स्पेन इस संकट का शांतिपूर्ण वार्ता से समाधान निकालने के लिए अपने गुड ऑफिस की पेशकश के लिए तैयार है. सैन्य कार्रवाई के बजाय कूटनीतिक रास्ता अपनाना ही इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है ताकि क्षेत्र में अस्थिरता फैलने से रोकी जा सके.
ब्रिटिश पीएम ने दी सफाई, हमारा कोई हाथ नहीं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सफाई दी है कि वेनेजुएला में अमेरिकी ऑपरेशन में यूके किसी तरह से शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले सभी तथ्यों को जुटाना चाहते हैं और इसके लिए वह राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य सहयोगियों से बात करेंगे. स्टार्मर ने अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन पर जोर दिया लेकिन जल्दबाजी में किसी भी निंदा से बचते नजर आए. उन्होंने बताया कि वेनेजुएला में करीब 500 ब्रिटिश नागरिक हैं, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दूतावास काम कर रहा है.
मादुरो पर अमेरिका में चलेगा मुकदमा, गिनाई आरोपों की लिस्ट
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर न्यूयॉर्क में मुकदमा चलाने का ऐलान किया है. अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में नार्को टेररिज्म, कोकीन तस्करी की साजिश और विनाशकारी हथियार रखने जैसे आरोप लगाए गए हैं. उनका अब अमेरिका की धरती पर, अमेरिका के खिलाफ अपराधों के लिए अमेरिकी तरीके से इंसाफ होगा.
वामपंथी दलों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की निंदा की
भारत में वामपंथी दलों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे साम्राज्यवादी आक्रामकता करार दिया. सीपीएम ने कहा कि अमेरिका ने कैरेबियाई सागर में सैन्य बलों को तैनात करके तख्तापलट की साजिश रची है. यह मुनरो डॉक्ट्रिन का नया रूप है. वहीं, सीपीआई ने हमले को यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. पार्टी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस हमले की निंदा करने और अमेरिका पर दबाव बनाने की मांग की. सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने आरोप लगाया कि नार्को-टेररिज़्म जैसे झूठे बहानों से अमेरिका वेनेजुएला की तेल संपदा पर कब्जा करना चाहता है. यह लैटिन अमेरिका में अमेरिकी दखल के “खूनी इतिहास” की अगली कड़ी है.
वेनेजुएला ने मांगा राष्ट्रपति, पत्नी के जिंदा होने का सबूत
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज ने कहा है कि अमेरिकी सेना द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़े जाने के बाद सरकार को नहीं पता कि वे कहां हैं. हम चाहते हैं कि वो सबूत दिखाएं कि दोनों जिंदा हैं. वेनेजुएला की सरकार ने इसे साम्राज्यवादी हमला करार देते हुए नागरिकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है.
अमेरिकी हमलों के बाद वेनेजुएला ने UN से दखल की मांग की
अमेरिका के हमला करके राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर ले जाने के बाद वेनेजुएला सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से बैठक बुलाकर तुरंत दखल देने की मांग की है. विदेश मंत्री इवान गिल ने टेलीग्राम पर कहा कि हमारी मातृभूमि पर अमेरिकी सरकार की आपराधिक आक्रामकता को देखते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाने का अनुरोध किया है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.
वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई पूरी, अब और हमले नहींः अमेरिका
अमेरिकी सीनेटर माइक ली ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से शनिवार को दावा किया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई पूरी हो गई है. सीनेटर ली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें (रुबियो को) वेनेजुएला में अब कोई और एक्शन नहीं होने की उम्मीद है क्योंकि मादुरो अब अमेरिकी हिरासत में हैं.
वेनेजुएला ने सभी सशस्त्र बलों को किया तैनात
वेनेजुएला के रक्षा मंत्री ने देश भर में तत्काल सैन्य बलों की तैनाती की घोषणा की है. वीडियो संदेश में रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने अमेरिकी हमले को वेनेजुएला के खिलाफ अब तक की सबसे भयानक कार्रवाई करार दिया और कहा कि मादुरो के आदेश का पालन करते हुए वेनेजुएला ने सभी सशस्त्र बलों को तैनात करने का फैसला किया है. रक्ष मंत्री ने कहा कि उन्होंने हम पर हमला किया है, लेकिन वो हमें अपने वश में नहीं कर पाएंगे.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है. उन्होंने पुष्टि की कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला और उसके नेता के खिलाफ "बड़े पैमाने पर हमला" किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए इस अभियान में मादुरो की पत्नी को भी पकड़ लिया गया है. ट्रंप ने कहा कि वह शनिवार सुबह इस संबंध में एक बयान जारी करेंगे.
'बड़े पैमाने पर हमला' किया... वेनेजुएला पर हमले को लेकर बोले ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर 'बड़े पैमाने पर हमला' किया है.
वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला, राजधानी काराकस सहित 4 शहरों पर गिराए बम, इमरजेंसी की घोषणा
वेनेजुएला की राजधानी कराकस पर अमेरिका का जोरदार हमला, फाइटर प्लेन से गिराए कई बम. मीडिया रिपोर्ट्स कहा गया है कि कम से कम 7 जगहों पर हमले किए गए हैं.
वेनेजुएला पर हमले का आदेश ट्रंप ने दिया: अमेरिकी मीडिया
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हुए सिलसिलेवार हमलों के पीछे अमेरिकी सेना का हाथ था. सीबीएस न्यूज और फॉक्स न्यूज समेत अमेरिकी मीडिया संस्थानों ने बताया कि ट्रंप प्रशासन के अज्ञात अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अमेरिकी सेना इसमें शामिल थी.
सीबीएस ने कहा कि हमले का आदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था. काराकास में हुए विस्फोट वेनेजुएला के वामपंथी नेता निकोलस मादुरो और उनकी तेल निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था पर महीनों से लगातार बढ़ते अमेरिकी सैन्य और आर्थिक दबाव के बाद हुए हैं.
विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड और अन्य युद्धपोतों सहित कैरिबियन में भारी नौसैनिक और हवाई उपस्थिति है.
वेनेजुएला की राजधानी काराकस में विस्फोटों के बाद की तस्वीर
वेनेजुएला की राजधानी काराकस में विस्फोटों के बाद की तस्वीर
वेनेजुएला की राजधानी काराकस में विस्फोटों के बाद की तस्वीर
ईरान ने वेनेजुएला पर "अमेरिकी सैन्य हमले" की निंदा की
ईरान की सरकार ने शनिवार को वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा किए गए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है. एक बयान में ईरान ने कहा कि वह वेनेजुएला पर "अमेरिकी सैन्य हमले" की निंदा करता है.
'अमेरिका हम पर हमला कर रहा है क्योंकि...': वेनेजुएला
एक बयान में वेनेजुएला की सरकार ने कहा कि रविवार को हुए विस्फोटों का उद्देश्य अमेरिका द्वारा देश के तेल और खनिजों पर कब्जा करना था. वेनेजुएला ने कहा कि वाशिंगटन इन संसाधनों को हासिल करने में सफल नहीं होगा.
वेनेजुएला की सरकार ने समर्थकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान
वेनेजुएला की सरकार ने एक बयान जारी कर अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया. बयान में कहा गया, ‘‘लोग सड़कों पर उतरें! बोलिवेरियन सरकार देश की सभी सामाजिक और राजनीतिक ताकतों से आह्वान करती है कि वे लामबंदी योजनाओं को सक्रिय करें और इस साम्राज्यवादी हमले का विरोध करें.''
बयान में कहा गया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ‘‘सभी राष्ट्रीय रक्षा योजनाएं लागू करने'' के निर्देश दिए हैं और ‘‘बाह्य व्यवधान की स्थिति'' घोषित की है.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी सेना हाल के दिनों में कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं को निशाना बना रही है.
सैन्य अड्डे से धुआं उठता आया नजर, डर के साए में लोग
काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया. राजधानी के एक अन्य सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली गुल रही. विभिन्न इलाकों में लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. इस बीच, एक कार्यालय में काम करने वाली 21 वर्षीय कारमेन हिडाल्गो ने कांपती आवाज में कहा, ‘‘पूरी जमीन हिल गई. यह बहुत भयानक है. हमने विस्फोटों और विमानों की आवाज सुनी.''
व्हाइट हाउस से अभी नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
वेनेजुएला की राजधानी काराकस में कम ऊंचाई पर उड़ते कई विमानों और कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई. शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब दो बजे हुई इस घटना को लेकर टिप्पणी करते हुए वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका पर कई राज्यों में सैन्य तथा सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का आरोप लगाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन से जब इस मामले में टिप्पणी करने का अनुरोध किया गया तो उसने यह अनुरोध ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) से करने को कहा. ‘व्हाइट हाउस' ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बीच, अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने ‘‘जारी सैन्य गतिविधि'' का हवाला देते हुए काराकस में विस्फोटों से पहले वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया.
अमेरिका ने वेनेजुएला में हमले करने की बात स्वीकार की
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह वेनेजुएला के अंदर हमले कर रहा है. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी.
अमेरिकी विमानों को वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति नहीं
अमेरिकी विमानों को वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया गया है. अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने एक नोटैम जारी कर वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में किसी भी ऊंचाई पर अमेरिकी विमानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वेनेजुएला में हुए विस्फोटों पर कोलंबिया की गहरी चिंता
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि उनका देश वेनेजुएला में हुए विस्फोटों को लेकर बेहद चिंतित है. राष्ट्रपति पेट्रो ने X पर एक पोस्ट में कहा, "एहतियाती उपाय के तौर पर राष्ट्रीय सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा, कोलंबिया-वेनेजुएला सीमा पर स्थिरता बनाए रखने और स्थानीय अधिकारियों और सक्षम संगठनों के समन्वय से किसी भी संभावित मानवीय या प्रवासी जरूरतों को तुरंत पूरा करने के लिए उपाय किए हैं."
विस्फोट के बाद कराकस में मची अफरातफरी
वेनेजुएला के कराकास में भीषण धमाकों और कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाजें सुनने के बाद अफरातफरी मच गई. राष्ट्रपति भवन के पास एक इमारत से निवासी बाहर निकलते नजर आए.
कराकस में हुए धमाकों के बाद वेनेजुएला ने अमेरिका पर 'गंभीर सैन्य आक्रामकता' का आरोप लगाया
राजधानी कराकस में हुए धमाकों के बाद वेनेजुएला ने अपने पहले आधिकारिक बयान में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार की कड़ी आलोचना की और उस पर बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता का आरोप लगाया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वाशिंगटन की निंदा करते हुए वेनेजुएला सरकार ने एक तीखे बयान में आरोप लगाया कि यह हमला "वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों विशेष रूप से तेल और खनिजों पर कब्जा करने और देश की राजनीतिक स्वतंत्रता को जबरन भंग करने का प्रयास प्रतीत होता है.
कराकस में हुए विस्फोटों के बाद वेनेजुएला ने आपातकाल की घोषणा की
वेनेजुएला की राजधानी में भीषण विस्फोट, हर तरफ धुएं का गुबार और आग
वेनेजुएला की राजधानी काराकस में हुए भीषण विस्फोटों के बाद कई इमारतें आग की चपेट में आ गईं और धुएं का गुबार दिखाई दिया.














