अमेरिका ने इजरायल से गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर हमले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा: रिपोर्ट

Israel Hamas War: अमेरिकी अधिकारियों ने आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए इज़रायल से हमास के खिलाफ "सटीक हमले" करने का आग्रह किया

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
इजराइल का दावा है कि हमलों में गाजा के शरणार्थी शिविर जबालिया में हमास के दो मिलिट्री लीडर मारे गए.
नई दिल्ली:

Israel Gaza War: अमेरिकी सरकार (US Government) ने इजरायल से एक एम्बुलेंस काफिले और एक स्कूल-शरणार्थी शेल्टर पर किए गए हमलों के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. कुछ रिपोर्टों में यह बात कही गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए इजरायल से हमास के खिलाफ "सटीक हमले" करने का आग्रह किया है.

जमीनी युद्ध कर रहे इजरायल के सैन्य बलों ने गाजा के सबसे बड़े शहर को घेर लिया है. इजरायल सात अक्टूबर को किए गए हमले का बदला लेने के लिए हमास को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटा है. हमास की ओर से सात अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले में करीब 1400 लोग मारे गए थे. फिलिस्तीन सरकार के मुताबिक इजरायल ने हाल ही में एक शरणार्थी शेल्टर पर बमबारी की, जिससे 195 लोग मारे गए.

इस हमले के बाद घायलों की मदद करने और शवों को निकालने के लिए एम्बुलेंस टीमें मलबे से भरी बिल्डिंग में पहुंचीं. वहां भयभीत लोग रो रहे थे और इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे.

हमास के दो मिलिट्री लीडरों के मारे जाने का दावा

इजराइल का दावा है कि उसके हमलों में गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया में हमास के दो मिलिट्री लीडर मारे गए. इजराइल ने कहा कि, हमास के कमांड सेंटर और अन्य आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर सिविलियन बिल्डिंगों के नीचे और इनके आसपास थे. ऐसा करके जानबूझकर गाजा के नागरिकों को खतरे में डाला जा रहा था.

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने इजरायल से शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले के पीछे की सोच को स्पष्ट करने को कहा है.

बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने पोलिटिको को बताया, "अमेरिका ने जबालिया पर पहले (हमले) का स्पष्टीकरण मांगा." उन्होंने कहा कि बातचीत इजरायल से आम नागरिक के हताहत होने से बचने के संदर्भ में थी.

Advertisement
इजरायल गाजा पट्टी में मानवीय विराम के आह्वान पर असहमत

इजरायल ने अब तक गाजा पट्टी में मानवीय विराम के आह्वान का यह दावा करते हुए विरोध करता रहा है कि यह इलाका "हमास आतंकवादी संगठन का केंद्र" है. उसका दावा है कि वह गाजा में हमास के आतंकवादियों, हथियारों के भंडारों, टनल कॉम्पलेक्सों, ड्रोन लॉन्चिंग पोस्टों और कमांड सेंटरों को निशाना बना रहा है.

इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद करीब एक महीने से चल रहे गाजा युद्ध को शांत करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज जॉर्डन में अरब के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Advertisement
एंटनी ब्लिंकन ने की पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को मनाने की कोशिश

एंटनी ब्लिंकन ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को "मानवीय विराम" लागू करने के लिए मनाने के उद्देश्य से कल इजरायल का दौरा किया. अमेरिका का मानना ​​है कि मानवीय विराम से हमास की कैद में फंसे करीब 240 बंधकों की रिहाई कराने और गाजा की संकट से घिरी आबादी की सहायता करने में मदद मिल सकती है.

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना कि वे हमास के साथ "अस्थायी संघर्ष विराम" पर तब तक सहमत नहीं होंगे जब तक कि यह इस्लामी समूह बंधकों को रिहा नहीं कर देता.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

गाजा में युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार, इजरायल को बनाया औजार : हिजबुल्ला चीफ

इजरायल पर हमास का हमला आतंकवादी कार्रवाई, बातचीत से सुलझे फिलस्तीन मुद्दा : जयशंकर

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article