US-Russia की Nuclear War में मारे जाएंगे 5 बिलियन लोग, India-Pakistan के परमाणु युद्ध से जानें क्या होगा...

रूस (Russia) के यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण के बाद बढ़े अमेरिका रूस तनाव (US-Russia Tensions) के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अप्रेल में परमाणु युद्ध (Nuclear War) भड़कने के "गंभीर खतरे" की चेतावनी दी थी.  

Advertisement
Read Time: 23 mins
U

इन दिनों अमेरिका (US) और रूस (Russia) के बीच खूब तनातनी चल रही है. दोनों देश एक दूसरे को अपनी सैन्य क्षमता दिखाते नज़र आ रहे हैं. रूस की यूक्रेन (Ukraine) को लेकर उग्रता बढ़ती जा रही है और अमेरिका रूस को इसके खिलाफ सावधान कर रहा है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐसे में आई एक रिपोर्ट बताती है कि अगर आधुनिक परमाणु युद्ध (Nuclear War) हुआ तो इसके असर से पांच बिलियन लोग मारे जाएंगे, इसका बड़ा कारण युद्ध के कारण फैली वैश्विक भुखमरी होगी.  परमाणु युद्द के कारण आसमान में सूरज की रोशनी ढंक जाएगी और इसका असर सीधे तौर पर फसलों पर पड़ेगा. इसका मतलब धमाकों के सीधे असर से जितने लोग नहीं मरेगें उससे कहीं अधिक इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव से मर जाएंगे. 

रटगर्स (Rutgers) यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने परमाणु युद्ध के 6 संभावित हालातों पर रिसर्च की है. जर्नल नेचर फूड नाम की पत्रिका में प्रकाशित वैज्ञानिकों के लेख के अनुसार, "रूस और अमेरिका के बीच अगर बड़े पैमाने पर हुआ परमाणु युद्द इसमें सबसे घातक होगा. यह युद्द आधी मानव सभ्यता को खत्म कर सकता है."

यह आंकलन इस आधार पर किया गया है कि परमाणु हथियारों के फटने से पर्यावरण में कितना गुबार उठेगा. शोधकर्ताओं ने इसके लिए नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के एक क्लाइमेट फोरकास्टिंग टूल का प्रयोग कर यह शोध किया है. यह टूल वैज्ञानिकों को हर देश में होने वाली बड़ी फसलों की पैदावार का अनुमान लगाने में मदद करता है. 

Advertisement

इसके अनुसार, एक छोटा सा परमाणु युद्ध भी वैश्विक खाद्य उत्पादन पर बहुत बुरा असर डालेगा. इस रिसर्च के अनुसार, अगर भारत-पाकिस्तान के बीच स्थानीय स्तर पर परमाणु युद्द हुआ तो अगले पांच सालों में फसलों का उत्पादन 7% घट जाएगा जबकि अमेरिका-रूस के बीच युद्ध के असर से अगले तीन से चार सालों में कृषि उत्पादन 90% तक घट जाएगा.  

Advertisement

शोधकर्ताओं ने यह भी विचार किया है कि क्या अगर फिलहाल जानवरों को खिलाए जाने वाली फसल का प्रयोग किया जाए या भी खाने की बर्बादी रोकी जाए तो क्या युद्ध के बाद की त्रासदी को कम किया जा सकता है? लेकिन इसके परिणामों में निकल कर सामने आया कि बड़े स्तर के युद्ध में यह बचत बेहद कम पड़ेगी.  

Advertisement

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद बढ़े अमेरिका रूस तनाव के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अप्रेल  में चेतावनी दी थी कि परमाणु युद्ध भड़कने का "गंभीर खतरा" है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
इज़रायल के Jet Fighters ने की Air Strike, फिर दहला Lebanon