अमेरिका के राष्ट्रपति ने केतांजी ब्राउन जैकसन को सुप्रीम कोर्ट के लिए मनोनीत किया

इस घोषणा के साथ ही बाइडेन ने अपने उस चुनावी वादे को पूरा किया है जिसमें उन्होंने शीर्ष अदालत में किसी अश्वेत महिला को भेजने की बात कही थी. अमेरिकी उच्चतम न्यायालय में लगभग दो सदी से श्वेत पुरुष ही न्यायाधीश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश की सर्वोच्च अदालत में किसी अश्वेत महिला के पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है.
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघीय अपीलीय न्यायाधीश केतांजी ब्राउन जैकसन को उच्चतम न्यायालय के लिए मनोनीत किया है. व्हाइट हॉउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही देश की सर्वोच्च अदालत में किसी अश्वेत महिला के पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है.

Russia-Ukraine War: बाइडेन ने कहा, "दुनिया रूस को ज़िम्मेदार ठहराएगी" - विश्वनेताओं का ऐसा रहा रिएक्शन

इस घोषणा के साथ ही बाइडेन ने अपने उस चुनावी वादे को पूरा किया है जिसमें उन्होंने शीर्ष अदालत में किसी अश्वेत महिला को भेजने की बात कही थी. अमेरिकी उच्चतम न्यायालय में लगभग दो सदी से श्वेत पुरुष ही न्यायाधीश हैं.

Ukraine Crisis : फ्रांस की कोशिशों के बाद Biden और Putin आखिरकार मिलने को तैयार, लेकिन माननी होगी ये शर्त

51 वर्षीय जैकसन ने अपने करियर की शुरुआत में एक बार ब्रेयर के कानून क्लर्क के रूप में काम किया था. उन्होंने हार्वर्ड से स्नातक और लॉ स्कूल से पढ़ाई की है. 2013 में संघीय न्यायाधीश बनने से पहले, अमेरिकी सजा आयोग में सेवा दी है. वर्तमान में डीसी सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में सेवारत, जैकसन ने 2013 से 2021 तक कोलंबिया जिले के लिए संयुक्त राज्य के जिला न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है.

यूक्रेन संकट को लेकर भारत से बातचीत करेगा अमेरिका: रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाइडेन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?