टैरिफ में 90 दिन की राहत से बम-बम हुआ US शेयर मार्केट! वॉलमार्ट भी 8% उछला

ट्रंप के घोषणा के बाद डॉव 2,963 अंक या 7.87% उछल गया. एसएंडपी 500 में 9.52% की उछाल आई. तकनीक-प्रधान नैस्डैक में करीब 10% की उछाल आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन को छोड़कर सभी देशों पर 90 दिनों के टैरिफ रोक की घोषणा के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट के शेयरों में अचानक उछाल आया. ट्रंप के घोषणा के बाद डॉव 2,963 अंक या 7.87% उछल गया. एसएंडपी 500 में 9.52% की उछाल आई. तकनीक-प्रधान नैस्डैक में करीब 10% की उछाल आई. वॉलमार्ट के शेयरों में 8% की वृद्धि हुई.

  • ऑस्ट्रेलिया के ब्लू चिप स्टॉक्स में भी बहार आ गई. ऑस्ट्रेलियाई सिक्यॉरिटी एक्सचेंज कारोबार के पहले दस मिनट में 6.3 पर्सेंट उछल गया. 
  • जापान के निक्केई में भी खुशी की लहर है. बाजार खुलते ही जापानी सेंसेक्स 7.2% के तेजी से झूम गया.

ट्रम्प की घोषणा के बाद निवेशकों ने शेयरों में जमकर खरीदारी की और बाजार में उछाल आया. फिर भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापार युद्ध को और आगे बढ़ाते हुए टैरिफ दरों को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है. एसएंडपी 500 मंदी के दौर की कगार पर पहुंच गया था, जो 19 फरवरी को सात सप्ताह पहले अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से 20% की तीव्र गिरावट के करीब पहुंच गया था. बाजारों में उछाल आने से वॉल स्ट्रीट ने राहत की सांस ली, लेकिन निवेशकों को अभी भी कोई राहत नहीं मिली है. 

चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा टैरिफ वॉर थमता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. जिसके बाद चीन ने भी 85 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की. चीन की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा की है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 75 से अधिक देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ में छूट देने की भी घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर से व्यापार और मुद्रा हेरफेर (Currency Manipulation) जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू की है. इन देशों के साथ व्यापार पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections से पहले Lalu Yadav ने बेटे Tej Pratap को पार्टी और परिवार से निकाला, जानिए वजह?