काबुल एयरपोर्ट पर कंटीले तारों पर बच्चे को अमेरिकी सैनिकों को सौंपा, Video वायरल

काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर एक अमेरिकी मरीन (US Marine) का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बच्चे को दीवार पर कंटीले तारों के ऊपर उठाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Taliban : अमेरिकी मरीन बच्चे को कंटीले तारों पर उठाए नजर आ रहा है.
वाशिंगटन:

तालिबान (Taliban) का नियंत्रण होने के बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकलने की कोशिश में जुटे हैं. इस अफरातफरी के बीच शुक्रवार को काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर एक अमेरिकी मरीन (US Marine) का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बच्चे को दीवार पर कंटीले तारों के ऊपर उठाए हुए है. वीडियो ने वैश्विक स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.मालूम हो कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद मानवीय संकट गहरा गया है. हजारों लोग किसी तरह देश से बाहर भागने की फिराक में हैं. 

वीडियो (Viral Video)  में नजर आ रहा है कि एक नवजात जिसका डायपर फिसल रहा है, एयरपोर्ट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे अफगानों की भीड़ में से ऊपर खींचा जा रहा है. युद्धग्रस्त देश से विदेशियों और अफगानों को विमान के जरिये निकालने ने करीब एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर कब्जा किया हुआ है.

Advertisement

भारी हथियारों से लैस करीब 6,000 अमेरिकी सैनिकों का काबुल एयरपोर्ट पर नियंत्रण है, जबकि लंबे समय से उनके दुश्मन तालिबान बाहर की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. 

Advertisement

अफगानिस्तान में डॉयचे वेले के पत्रकार को ढूंढने की जुगत में तालिबान ने रिश्तेदार को ही मारी गोली

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि सैनिकों को बताया गया कि एक बच्चा बीमार है और उन्हें मदद के लिए कहा गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आज जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं, माता-पिता ने मरीन को बच्चे की देखभाल के लिए कहा क्योंकि बच्चा बीमार था. तो आप जिस मरीन को दीवार पर देख रहे हैं, वह उसे एयरपोर्ट पर स्थित नॉर्वे के एक अस्पताल में ले गया. उन्होंने बच्चे का इलाज किया और उसके पिता को वापस लौटा दिया. यह संवेदना का कार्य था, क्योंकि बच्चे के बारे में चिंता थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि परिवार कौन था या उन्हें अफगानों के लिए विशेष कार्यक्रम के तहत अमेरिका में प्रवास के लिए स्वीकार किया गया था या नहीं, जो अमेरिकियों के लिए काम करते थे या तालिबान के उच्च जोखिम में थे. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article