अमेरिका ने ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट के सीरिया प्रमुख को मार गिराया: पेंटागन

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि उसने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक नेता को ड्रोन हमले में मार गिराया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाशिंगटन:

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि उसने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक नेता को ड्रोन हमले में मार गिराया है.  पेंटागन सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेव ईस्टबर्न ने एएफपी को बताया कि उत्तरी सीरिया में जिंदीरेस के पास मोटरसाइकिल चलाते समय माहेर अल-अगल की मौत हो गई और उसका एक शीर्ष सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया.सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी पुष्टि किया है कि अगल ड्रोन हमले में मारा गया है.

स्वयंसेवी सीरियाई नागरिक सुरक्षा बल, जिसे "व्हाइट हेलमेट" के रूप में जाना जाता है, ने कहा है कि अलेप्पो के बाहर एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हुई है.वहीं यूएस सेंट्रल कमांड ने उसे कुल मिलाकर इस्लामिक स्टेट के "शीर्ष पांच" नेताओं में से एक बताया है. बयान में कहा गया है कि  एक वरिष्ठ नेता होने के अलावा, अल-अगल इराक और सीरिया के बाहर आईएस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए काम करता था. कुर्द सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के एक प्रवक्ता के अनुसार, जिन दोनों लोगों को निशाना बनाया गया, उनके संबंध उत्तरी सीरिया में सक्रिय एक सशस्त्र समूह अहरार अल-शरकिया से था.

ये भी पढ़ें-

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जज को किसने दी धमकी, क्यों खेल हो गया है जेल

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi | 'कौन से धर्म में लिखा है की मैं'वक्फ पर क्यों भड़के Owaisi? Bihar Election
Topics mentioned in this article