"ईरान, यमन से दागे गए 80 ड्रोन और 6 मिसाइलों को किया गया नष्ट" : अमेरिका

ईरान ने 1 अप्रैल को सीरिया में अपने दूतावास परिसर पर एक संदिग्ध इजरायली हमले, जिसमें शीर्ष रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर मारे गए थे, के जवाब में शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईरान ने शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था.

यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी यूरोपीय कमांड विध्वंसक द्वारा समर्थित अमेरिकी बलों ने शनिवार और रविवार को ईरान (Iran) और यमन से इज़रायल (Israel) को निशाना बनाने वाले 80 से अधिक एकतरफ़ा हमले वाले ड्रोन और कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट किया है. सेंटकॉम ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "इसमें लॉन्चर वाहन पर एक बैलिस्टिक मिसाइल और यमन में ईरान समर्थित हूतियों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में लॉन्च से पहले जमीन पर नष्ट किए गए सात यूएवी शामिल हैं."

ईरान ने 1 अप्रैल को सीरिया में अपने दूतावास परिसर पर एक संदिग्ध इजरायली हमले, जिसमें शीर्ष रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर मारे गए थे, के जवाब में शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था. 

300 से अधिक मिसाइलों और ड्रोनों द्वारा किए गए हमलों को ईरान के अंदर से लॉन्च किया गया था लेकिन इससे इजरायल में केवल मामूली क्षति पहुंची थी क्योंकि इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने इन्हें मार गिराया था और इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इजरायल की मदद की थी.

Advertisement

अमेरिकी सेना ने कहा, "ईरान की इन खतरनाक कार्रवाइयों के खिलाफ सेंटकॉम इजरायल की रक्षा का समर्थन करने के लिए तैयार है. हम क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने सभी क्षेत्रीय भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL
Topics mentioned in this article