8 लाख कोरोना मौतों के करीब अमेरिका, जानिए किस उम्र के लोगों पर कितना कहर टूटा

US Covid-19 Deaths : अमेरिका में कोरोना के कुल केस 5 करोड़ (4.94 करोड़) के करीब पहुंच गई है. अमेरिका में कोविड-19 की यह विनाशलीला तब है, जब पांच साल से ज्यादा 76.6 फीसदी को कोरोना की कम से कम एक डोज लग चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमेरिका कोरोना से प्रभावित दुनिया का सबसे बड़ा देश
नई दिल्ली:

US coronavirus death toll : अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 8 लाख के भयावह आंकड़े के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा अमेरिका पर मंडरा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना का कहर बढ़ने का अंदेशा है. अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, कोरोना ने अमेरिका के हर 100 बुजुर्गों में से एक की जान ली है. जबकि अमेरिका में कोविड वैक्सीन लेने वालों में बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा थी. लेकिन अमेरिका में कोविड-19 से जो मौतें हुई हैं, उनमें से तीन चौथाई 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की हुई है, यानी करीब आठ में से छह लाख मौतें बुजुर्गों की हुई हैं.

Omicron : 'अलर्ट मोड' पर ब्रिटेन, फुटबॉल स्‍टेडियमों- रेसकोर्स में खुलेंगे वैक्सीन सेंटर

कोरोना महामारी के दुनिया में दस्तक देने के दो साल पूरे हो रहे हैं. जबकि युवाओं की बात करें तो हर 1400 में से एक अमेरिकी की मौत कोरोना से हुई है. सीडीसी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों की तादाद 7,94,558 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना के कुल केस 5 करोड़ (4.94 करोड़) के करीब पहुंच गई है. अमेरिका में कोविड-19 की यह विनाशलीला तब है, जब पांच साल से ज्यादा 76.6 फीसदी को कोरोना की कम से कम एक डोज लग चुकी है. 

पाकिस्तान में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री, पहला मामला आया सामने

अमेरिका में औसतन हर दिन 1200 लोगों की मौत हो रही है. पिछले साल दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच करीब दो लाख मौतें हुई थीं. जबकि आंकड़ा 7 से करीब 8 लाख पहुंचने में 71 दिन लगे हैं, जो साफ संकेत देता है कि मौतों का आंकड़ा एक बाद फिर तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका में हृदय रोग और कैंसर के बाद कोरोना बुजुर्गों के लिए तीसरी सबसे बड़ी जानलेवा वजह बन गई है. यह आंकड़ा तब है, जब अमेरिका के 65 वर्ष से अधिक उम्र के 87 फीसदी बुजुर्गों को वैक्सीन लग चुकी है. 

Advertisement

उधर, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ के पार कर चुकी है. जबकि 53.3 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना कुल मामले 3.47 करोड़ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 4.75 लाख के पार पहुंच गई है. 14 दिसंबर 2021 तक भारत के कोरोना बुलेटिन की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना के 5,784 नए मामले सामने आए. जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई. 

Advertisement

ओमिक्रॉन की चपेट में कई देश, बढ़ते खतरे के मद्देनजर बूस्टर डोज पर जोर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article