नामित अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भारत पहुंचे

जो बाइडन के करीबी सहयोगी माने जाने वाले गार्सेटी को लगभग एक महीने पहले अमेरिकी सीनेट ने पद संभालने की मंजूरी दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एरिक गार्सेटी लॉस एंजिल्स के मेयर के रूप में कार्य कर चुके हैं.
नई दिल्ली:

अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित एरिक गार्सेटी मंगलवार की रात भारत पहुंचे. दो साल से भी अधिक समय पहले भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने तब इस्तीफा दे दिया था जब जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था. जो बाइडन के करीबी सहयोगी माने जाने वाले गार्सेटी को लगभग एक महीने पहले अमेरिकी सीनेट ने इस पद को संभालने की मंजूरी दी थी. 

लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर को दो साल पहले भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए नामित किया गया था. हालांकि, पूर्व में कुछ सांसदों की उन चिंताओं के बाद सीनेट द्वारा उनके नाम को मंजूरी नहीं दी गई थी कि लॉस एंजिलिस के तत्कालीन मेयर के रूप में गार्सेटी ने अपने एक सहयोगी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के आरोपों पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दिया था.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते, नामित राजदूत एरिक गार्सेटी. हम अतुल्य भारत में आपका स्वागत करने तथा हमारे दो महान देशों के बीच और भी मजबूत संबंध बनाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं.''

ये भी पढ़ें : कोरोना के फिर बढ़ने लगे मामले, नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण हुई पहली मौत

ये भी पढ़ें : ताइवान के इर्दगिर्द दिखे 9 चीनी युद्धपोत, 26 सैन्य विमान : रक्षा मंत्रालय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article