यूक्रेन के 2 विद्रोही इलाकों को रूस ने दी स्वतंत्र मान्यता, अमेरिका ने लगाई पाबंदियां, गहराते यूक्रेन संकट को 10 प्वाइंट में समझें

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो विद्रोही और अलगाववादी इलाकों Donetsk और Lugansk की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है. पश्चिमी देशों की पाबंदी लगाने की चेतावनी के बावजूद रूसी राष्ट्रपति ने राज्य द्वारा संचालित टेलीविजन पर प्रसारित अपने भावनात्मक संबोधन में दोनों इलाकों की स्वतंत्रता की मान्यता दी. रूस के इस कदम से पश्चिमी देशों और यूक्रेन से तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा नए सिरे से मान्यता प्राप्त विद्रोही क्षेत्रों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है.
नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो विद्रोही और अलगाववादी इलाकों Donetsk और Lugansk की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है. पश्चिमी देशों की पाबंदी लगाने की चेतावनी के बावजूद रूसी राष्ट्रपति ने राज्य द्वारा संचालित टेलीविजन पर प्रसारित अपने भावनात्मक संबोधन में दोनों इलाकों की स्वतंत्रता की मान्यता दी. रूस के इस कदम से पश्चिमी देशों और यूक्रेन से तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है. 

  1. टेलीविजन पर पुतिन ने कहा, "मेरा मानना ​​​​है कि डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक की स्वतंत्रता और संप्रभुता को तुरंत पहचानने के लिए एक लंबे समय से लंबित निर्णय लेना आवश्यक है."  क्रेमलिन में विद्रोही नेताओं के साथ पारस्परिक सहायता समझौतों पर हस्ताक्षर करने से पहले रूस के राष्ट्रपति ने यह बात कही.
  2. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी कदम की निंदा की है. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर से बात की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है और अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा है.
  3. संयुक्त राज्य अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा नए सिरे से मान्यता प्राप्त विद्रोही क्षेत्रों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने लुगांस्क, डोनेट्स्क के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं, जबकि रूस पर तुरंत प्रतिबंध नहीं लगाए हैं.
  4. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, "मैंने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून के घोर उल्लंघन से लाभ का मौका देने से इनकार करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. हम अगले कदमों पर यूक्रेन सहित सहयोगी देशों और भागीदारों के साथ लगातार परामर्श कर रहे हैं."
  5. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस द्वारा यूक्रेन के दो विद्रोही इलाकों को स्वतंत्र मान्यता देने के कदम की निंदा की है और यूरोपीय संघ से मास्को पर नए प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. 
  6. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "अब अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए बिल्कुल कोई कारण नहीं हैं. हम इसे आगे भी इसी तरह बनाए रखने के लिए सब कुछ करेंगे. हम शांतिपूर्ण और कूटनीतिक तरीके के पक्ष में रहते हैं. हम सिर्फ इसी राह पर चलेंगे. हम अपनी जमीन पर हैं, और हम  किसी से नहीं डरते. हमने किसी का कुछ भी बकाया नहीं रखा है. हम किसी को कुछ देंगे भी नहीं. हमें इस पर पूरा भरोसा है."
  7. Advertisement
  8. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूसी 'शांति-रक्षक बल' डोनेट्स्क में आगे बढ़ रहे हैं.जापान के योमीउरी अखबार ने मंगलवार को बताया कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देते हैं तो जापान रूस पर अमेरिकी नेतृत्व वाले प्रतिबंधों में शामिल हो सकता है, जिसमें चिप और अन्य प्रमुख प्रौद्योगिकी निर्यात पर प्रतिबंध शामिल है. 
  9. एएफपी के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस सहित पश्चिमी देशों ने सहयोगी यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों की रूस द्वारा मान्यता देने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक का अनुरोध किया है. सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन से संयुक्त राष्ट्र को लिखे गए एक पत्र के आधार पर बैठक के अनुरोध के पीछे के देशों में यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड और अल्बानिया भी शामिल हैं.
  10. Advertisement
  11. पश्चिमी देशों ने दावा किया है कि रूसी सेनाएं लड़ाकू जेट, टैंक, हेलीकॉप्टर और भारी हथियारों के साथ यूक्रेन की सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर तैनात हैं. यह सब इस क्षेत्र में एक पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू करने के रूस के इरादे की ओर इशारा करता है.
  12. यूक्रेन ने भी रूस को हमले के प्रति आगाह किया है और कहा है कि दुनिया भर के कई देश पहले से ही मास्को के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं. यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया बात करती है और फिर प्रतिबंधों पर चलती है."
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Bangkok का काला सच, Babbar Khalsa International को बड़ी चोट! देखें Top News