ब्रिटेन वक्त के साथ कैसे बदला? कभी केवल पुरुष जमींदार देते थे वोट, अब 16 साल के युवा को भी मिलेगा हक

Evolution of the UK electorate: अगर यूनाइटेड किंगडम में कानून पास हो गया तो पूरे यूके में होने वाले चुनाव एक लाइन में आ जाएंगे क्योंकि स्कॉटलैंड और वेल्स में 16 साल के युवा मतदाता पहले से ही स्थानीय चुनावों में भाग लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रिटिश सरकार ने सभी चुनावों में 16 वर्ष के किशोरों को मतदान का अधिकार देने का प्रस्ताव रखा है.
  • वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के ब्रिटिश और संबंधित नागरिकों को वोट देने का अधिकार.
  • ब्रिटेन में महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से मतदान का अधिकार मिला, पूर्ण अधिकार 1969 में 21 से घटाकर 18 वर्ष हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ब्रिटेन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसने यूनाइटेड किंगडम की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव करते हुए सभी चुनावों में अब 16 साल के किशोरों को भी वोट देने का अधिकार देने की योजना बनाई है. यह कदम पूरे यूके में होने वाले चुनावों को एक लाइन में लाएगा क्योंकि स्कॉटलैंड और वेल्स में 16 साल के युवा मतदाता पहले से ही वहां के चुनावों में भाग लेते हैं. अभी इस कदम को ब्रिटेन में संसद की मंजूरी भी मिलनी हैं.

इस एक्सप्लेनर में हम आपको इन सवालों का जवाब देंगे:

  1. अभी ब्रिटेन में कौन वोट दे सकता है?
  2. यूके में लोगों ने सांसद चुनना कब शुरू किया?
  3. क्या सबको वोट देने का अधिकार था?
  4. यूनाइटेड किंगडम में पहला चुनाव कब हुआ था?
  5. महिलाओं को वोट का अधिकार कब मिला?
  6. क्या इससे पहले वोट देने की उम्र घटाने की कोशिश की गई?
  7. किन देशों ने वोट देने की उम्र 18 वर्ष से घटाई है?

अभी ब्रिटेन में कौन वोट दे सकता है?

वर्तमान में, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी ऐसा व्यक्ति यूके के आम चुनावों में मतदान कर सकता है जो ब्रिटिश नागरिक हैं, पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों के राष्ट्रमंडल समूह से योग्य नागरिक (qualifying citizen) हैं, या आयरलैंड के नागरिक हैं, और मतदान करने के लिए रजिस्टर्ड हैं.

ब्रिटेन के संसद के ऊपरी सदन के सदस्यों और सजा काट रहे सजायाफ्ता कैदियों को मताधिकार से बाहर रखा गया है.

यूके में लोगों ने सांसद चुनना कब शुरू किया?

साल 1295 से पहले तक अंग्रेजी संसद केवल कुलीनों और बिशपों (चर्च के प्रतिनिधि) से बनी थी. लेकिन 1295 में इसका विस्तार जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए किया गया, जिससे भविष्य की संसदों के लिए मॉडल तैयार हुआ.

क्या सबको वोट देने का अधिकार था?

15वीं शताब्दी में, इंग्लैंड में वोट देने का अधिकार उन पुरुषों तक ही सीमित था, जिनके पास कम से कम 40 शिलिंग मूल्य की फ्रीहोल्ड भूमि थी. यानी वोटर केवल धनी जमींदार हुआ करते थे. लेकिन 1707 में इंग्लिश और स्कॉटिश संसदों ने एक कानून पारित कर दोनों देशों को ग्रेट ब्रिटेन नामक एक संप्रभु देश के रूप में एकजुट कर दिया. इस समय, वोट देने का अधिकार अभी भी गंभीर रूप से प्रतिबंधित था.

इसके बाद लगभग एक सदी बाद, आयरलैंड का ग्रेट ब्रिटेन में विलय हो गया और यूनाइटेड किंगडम बना. 

यूनाइटेड किंगडम में पहला चुनाव कब हुआ था?

ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंगडम में पहला आम चुनाव 1802 में 5 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हुआ. 1832 में, वोट देने के लिए संपत्ति की योग्यता का विस्तार करके अधिक पुरुषों को वोट देने के दायरे में लाया गया. इसके साथ तेजी से बढ़ते कस्बों और शहरों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए संसदीय सीटों का पुनर्वितरण किया गया.

हालांकि तब भी कानून ने वोटर को एक पुरुष व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया, महिलाओं को औपचारिक रूप से चुनाव में मतदान करने से बाहर रखा. 

Advertisement

महिलाओं को वोट का अधिकार कब मिला?

महिलाओं को ब्रिटेन में चरणबद्ध तरीके से वोट देने का अधिकार दिया गया. इसकी शुरुआत 1918 में हुई जब 30 वर्ष से अधिक उम्र की उन महिलाओं को, जिनके पास संपत्ति थी या जिनकी शादी संपत्ति रखने वाले मालिक से हुई थी, उन्हें अधिकार दिया गया. इस चरण में 21 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुरुषों को भी वोट का अधिकार दिया गया.

इसके दस साल बाद, वोट देने के अधिकार अंततः 21 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के लिए बढ़ा दिया गया. इसके बाद साल 1969 में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए वोट देने की उम्र घटाकर 18 वर्ष कर दी गई.

Advertisement

क्या इससे पहले वोट देने की उम्र घटाने की कोशिश की गई?

यूके में मतदान की आयु घटाकर 16 वर्ष करने का विधेयक 2008 में आया था लेकिन संसद में वह पास नहीं हो सका. हालांकि यूके के अंदर आने वाले स्कॉटिश संसदीय और स्थानीय चुनावों में 16 और 17 साल के बच्चों को वोट देने का अधिकार देने वाला प्रस्तावित कानून 2015 में स्कॉटिश संसद द्वारा पारित किया गया था, जिससे स्कॉटलैंड के अंदर प्रशासन में मतदाताओं का दायरा बढ़ गया. चार साल बाद, वेल्श संसद ने इसी तरह का कानून पास किया.

किन देशों ने वोट देने की उम्र 18 वर्ष से घटाई है?

अमेरिका स्थित रिसर्च ग्रूप-  वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार ऑस्ट्रिया, निकारागुआ, अर्जेंटीना और माल्टा में वोट देने की उम्र 16 साल है और ब्रिटेन में कानून पास हुआ तो वह भी इनके बराबर हो जाएगा. पश्चिम में अमेरिका और जर्मनी से लेकर पूर्व में चीन और भारत तक, अधिकांश बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में राष्ट्रीय चुनाव में मतदान करने की उम्र अभी भी 18 वर्ष है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 16 साल के युवा भी डाल सकेंगे वोट... इस देश ने मतदाताओं को दिया बड़ा तोहफा

Featured Video Of The Day
Minta Devi Voter ID News | मिंता देवी की निर्वाचन गलती को नियमानुसार ठीक करेंगे: Election Commission
Topics mentioned in this article