ब्रिटेन की सेना सोमवार से पहुंचाना शुरू करेगी पेट्रोल, ड्राइवरों की है जबरदस्त कमी

सरकार ने कहा है कि संकट के पीछे ईंधन पहुंचाने के लिए टैंकर चालकों की कमी और अभूतपूर्व मांग है. पूरे सप्ताह ईंधन की मांग स्थिर रही है और स्टेशन धीरे-धीरे फिर से स्टॉक कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में अभी भी गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है. (फाइल)
लंदन:

ब्रिटेन (Britain) की सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि ब्रिटेन की सेना ट्रक ड्राइवरों (Truck Drivers) की कमी की आशंका के बाद जारी संकट को कम करने में मदद पहुंचाने के लिए सोमवार से फ्यूल स्टेशंस (Fuel Stations) पर पेट्रोल पहुंचाना शुरू करेगी. सरकार ने कहा, "सोमवार से अस्थायी सहायता प्रदान करने के लिए करीब 200 सैन्य टैंकर कर्मियों को तैनात किया जाएगा, इनमें से 100 ड्राइवर है. जिससे की पेट्रोल स्टेशनों पर दबाव कम करने और भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से व्यापक कदम उठाए जा सकें." 

इस सप्ताह की शुरुआत में पूरे ब्रिटेन में वाहन चालक फ्यूल स्टेशंस पर कतार में थे. खाली टैंकों के चलते लोगों में काफी गुस्सा था. सरकार ने कहा है कि संकट के पीछे ईंधन पहुंचाने के लिए टैंकर चालकों की कमी और अभूतपूर्व मांग है. पूरे सप्ताह ईंधन की मांग स्थिर रही है और स्टेशन धीरे-धीरे फिर से स्टॉक कर रहे हैं, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी भी गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है.

ब्रिटेन के मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने कहा, "पिछले एक सप्ताह से इंडस्ट्री की ओर से किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद, हम लगातार यह संकेत देख रहे हैं कि पंपों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि ब्रिटेन में ईंधन की कोई राष्ट्रीय कमी नहीं है, और लोगों को सामान्य रूप से ईंधन खरीदना जारी रखना चाहिए. जितनी जल्दी हम अपनी सामान्य खरीदारी की आदतों में लौटेंगे, उतनी ही जल्दी हम सामान्य स्थिति में लौट सकते हैं," 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* UK के नियम पर भारत का पलटवार : यहां आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए 10 दिन का क्वारंटीन- सूत्र
* महाराष्ट्र से मैनचेस्टर पहुंची ये पुरानी लोहे की कुर्सी, वहां के रेस्टोरेंट में आई नज़र, जानें क्या है पूरी कहानी...
* UK संसद में कश्मीर का मुद्दा उठा, भारत ने PM मोदी के खिलाफ 'टिप्पणियों' पर जताया ऐतराज़

Advertisement

क्‍या हैं UK के COVID-19 परीक्षण, क्‍वारंटाइन और वैक्सीन से जुड़े नियम, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: राज्यपाल के मुर्शिदाबाद जाने से ममता कैंप में खलबली क्यों?