ब्रिटेन ने कोविड के नये उपचार को दी मंजूरी, ओमिक्रॉन के खिलाफ हो सकता है कारगर

वैज्ञानिकों का दावा है कि सोट्रोविमैब (Sotrovimab) नाम कि यह दवा ओमिक्रॉन जैसे नए वेरिएंट के खिलाफ भी अच्छा काम करेगी. ब्रिटेन (Britain) के औषधि नियामक ने गुरुवार को इस नये एंटीबॉडी उपचार को मंजूरी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एमएचआरए ने 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 40 किग्रा वजन से अधिक के व्यक्तियों के लिए इसके उपयोग की मंजूरी दी  है
लंदन:

ब्रिटेन ने कोविड-19 (Covid-19) के लिए एक और एंटीबॉडी उपचार को मंजूरी दी है जो गंभीर बीमारी के जोखिम को कम करता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि सोट्रोविमैब (Sotrovimab) नाम कि यह दवा ओमिक्रॉन जैसे नए वेरिएंट के खिलाफ भी अच्छा काम करेगी. ब्रिटेन (Britain) के औषधि नियामक ने गुरुवार को इस नये एंटीबॉडी उपचार को मंजूरी दी है. औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) (MHRA) ने कहा कि सोट्रोविमैब, कोविड के हल्के से मध्यम संक्रमण से पीड़ितों के लिए हैं, जिनमें गंभीर रोग विकसित होने का अधिक खतरा है.

देशभर में पिछले 24 घंटों में 9,765 नए केस, 477 की मौत

जीएसके और वीआईआर बायोटेक्नोलॉजी द्वारा विकसित सोट्रोविमैब एक खुराक वाली एंटीबॉडी है और यह दवा कोरोना वायरस के बाहरी आवरण पर स्पाइक प्रोटीन से जुड़कर काम करती है. इससे यह वायरस को मानव कोशिका में प्रवेश करने से रोक देती है. एमएचआरए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जून रैन ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पास अब उन लोगों के लिए कोविड-19 का एक सुरक्षित और कारगर उपचार सोट्रोविमैब है, जिनमें गंभीर रोग विकसित होने का खतरा है.''

देश में 24 घंटे के दौरान 9,765 नए मामले, एक लाख से कम हुए सक्रिय मामले

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें गुणवत्ता, सुरक्षा और कारगरता पर समझौता नहीं किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए लोग यह विश्वास कर सकते हैं कि एमएचआरए ने सभी उपलबध आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया है. एमएचआरए ने कहा कि 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 40 किग्रा वजन से अधिक के व्यक्तियों के लिए इसके उपयोग की मंजूरी दी गई है. एमएचआरए ने कहा, ‘‘यह जानना अभी जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रॉन स्वरूप का सोट्रोविमैब की कारगरता पर क्या कोई प्रभाव पड़ता है, लेकिन वे इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए विनिर्मिताओं के साथ काम करेंगे.''

ओमिक्रॉन को लेकर नई गाइडलाइंस जल्‍द जारी करेंगे : NDTV से बोले आदित्य ठाकरे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article