UAE में ड्रोन से किए गए आतंकी हमले में 2 भारतीयों की मौत

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में एक प्रमुख तेल भंडारण फैसिलिटी (major oil storage facility) के पास ड्रोन के जरिए किए गए आतंकी हमले में एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया गया. घटना में दो भारतीयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूएई में संदिग्‍ध ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हुई है
नई दिल्‍ली:

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में एक प्रमुख तेल भंडारण फैसिलिटी (major oil storage facility) के पास ड्रोन के जरिए किए गए आतंकी हमले में एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया गया. घटना में दो भारतीयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्‍य घायल हो गए. स्‍थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी. न्‍यूज एजेंसी  WAM के अनुसार, 'विस्‍फोट के कारण दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्‍तानी नागरिक की मौत हुई है जबकि छह अन्‍य को हल्‍की से मध्‍यम चोटें आई हैं.

रिपोर्टों के अनुसार, यमन के ईरान से संबंधित Houthi movement ने कहा है कि उसकी ओर से यूएई में इस हमले को अंजाम दिया गया.ट्विटर पर कुछ लोगों ने फोटो पोस्‍ट किए हैं जिन्‍हें विस्‍फोट स्‍थल का बताया जा रहा है, इसमें आसमान में काले धुंए के बड़े गुबार को उठता हुआ देखा जा सकता है.

इससे पहले स्‍थानीय मीडिया ने जानकारी दी थी कि अबू धाबी की नेशनल ऑयल कंपनी के डिपो के नजदीक तीन फ्यूल टैंकों में विस्‍फोट हुआ है लेकिन इसका कारण तुरंत पता नहीं सका है. Houthi सैन्‍य प्रवक्‍ता ने बाद में ब्रॉडकास्‍टर Almasirah को बताया था कि वे जल्‍द ही यूएई के क्षेत्र में अपने मिलिट्री ऑपरेशन का विवरण जारी करेंगे. अबू धाबी की यह घटना Houthi की ओर से एक यूएई शिप को seize किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है.  संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इस  'जब्‍ती' की निंदा करते हुए शिप और इसके क्रू को जल्‍द  रिहा करने की मांग की है.  (एएफपी से भी इनपुट) ' 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: MS Bitta ने 'पाक प्रेमियों' को कैसे किया बेनकाब? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai
Topics mentioned in this article