वजीराबाद में तीन हमलावरों ने की थी मेरी हत्या की कोशिश : इमरान खान

पाकिस्तान के वजीराबाद में तीन नवंबर को एक विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर कातिलाना हमला हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो).
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि तीन नवंबर को वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान उन पर कातिलाना हमला करने में तीन शूटर शामिल थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी अध्यक्ष को इस हमले में दाहिने पैर में गोली लगी थी. वह मध्यावधि चुनाव के लिए दबाव बनाने के लिए सरकार के खिलाफ मार्च का नेतृत्व कर रहे थे.

रावलपिंडी में अपनी पार्टी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए, खान ने शनिवार को कहा कि दो हमलावरों में से एक ने उन पर और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गोली चलाई थी और दूसरे शूटर ने कंटेनर पर गोलीबारी की थी, जबकि तीसरा व्यक्ति कथित हत्यारे को चुप कराने के लिए वहां था ताकि कोई ब्योरा नहीं दिया जा सके.

‘डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, 70 वर्षीय खान ने दावा किया कि इस तीसरे शूटर ने रैली में एक व्यक्ति की हत्या की थी जब वह संभावित हत्यारे को मारने की कोशिश कर रहा था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti ने Putin India Visit से पहले बताया, 'भारतीय धरती पर रहेगी रुसी सेना'! | Mic On Hai
Topics mentioned in this article