युद्ध और सैन्य तनाव से क्षेत्र में किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं : न्यूयॉर्क में बोले ईरान के विदेश मंत्री

Iran-Israel conflict : बताया जाता है कि उन्होंने कहा था, "गिराए गए छोटे ड्रोन उन खिलौनों की तरह थे, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं," लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान वास्तविक इजरायली हमले का "जोरदार और दृढ़ता से" जवाब देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस्फ़हान पर हुए हमले का जवाब न देने का ईरान ने ऐलान किया है.
न्यूयॉर्क/तेहरान:

इजरायल और ईरान के बीच जारी "जैसे को तैसा" कार्रवाइयों के बीच ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियान ने पश्चिम एशिया में तनाव कम करने की वकालत की है. न्यूयॉर्क में शनिवार को ईरानी मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने यह बात कही. अमीरबदोल्लाहियान ने कहा, "युद्ध और सैन्य तनाव से क्षेत्र में किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं है, इसलिए मौलिक समाधान ढूंढे जाने चाहिए." उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को राजनीतिक समाधान पर ध्यान देने की जरूरत है.

अमीराबदोल्लाहियान ने अमेरिका की यात्रा के अंत में कहा कि इजरायल को क्षेत्र में "अपने युद्ध अपराध" बंद करने होंगे. इसके बाद गाजा संघर्ष में मानवीय सहायता और कैदियों के लिए बंधकों की अदला-बदली संभव हो जाएगी.

संयुक्त राष्ट्र के कई सत्रों में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क दौरे पर आए अमीरबदोल्लाहियन ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान शुक्रवार को अपने मध्य इस्फ़हान प्रांत में सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों पर जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. इस हमले के लिए उसने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

अमीराबदोल्लाहियान के हवाले से कहा गया, "इस्फ़हान के पास मार गिराए गए छोटे ड्रोन से न तो कोई क्षति हुई और न ही कोई हताहत हुआ." विदेश मंत्री ने हमलों को इजरायल समर्थक मीडिया द्वारा इजरायल का सैन्य प्रभुत्व दिखाने का प्रयास बताया.

बताया जाता है कि उन्होंने कहा था, "गिराए गए छोटे ड्रोन उन खिलौनों की तरह थे, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं," लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान वास्तविक इजरायली हमले का "जोरदार और दृढ़ता से" जवाब देगा. इस्फ़हान पर शुक्रवार के हमले (जहां ईरान के परमाणु हथियार उद्योग के प्रमुख स्थल हैं) को व्यापक रूप से पिछले सप्ताहांत में इजरायली क्षेत्र पर ईरानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले की प्रतिक्रिया के रूप में देखा गया है. 

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: SCO Leaders का वैश्विक मुद्दों पर मंथन शुरू, PM Modi, Putin और Jiping की मुलाकात
Topics mentioned in this article