Omicron के बढ़ते केसों के चलते थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए प्रवेश नियमों में किया यह बदलाव..

थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण की ओर से एक बयान में बताया गया है कि फुकेट सैंडबॉक्स योजना के तहत भारतीयों के लिए फुकेट खुला रहेगा और यात्रियों को केवल RTPCR जांच के नतीजे आने तक होटल में इंतजार करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय यात्रियों के लिए फुकेट को छोड़ अन्य प्रवेश द्वारों से देश में दाखिल होने के नियमों में बुधवार को बदलाव किया है. थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण की ओर से एक बयान में बताया गया है कि फुकेट सैंडबॉक्स योजना के तहत भारतीयों के लिए फुकेट खुला रहेगा और यात्रियों को केवल RTPCR जांच के नतीजे आने तक होटल में इंतजार करना होगा. बयान में कहा गया कि अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वे फुकेट में घूम सकते हैं, पांचवे और छठे दिन भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भी जा सकते हैं.

थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण के मुंबई कार्यालय में निदेशक चोलदा शिद्दिवरन ने कहा, ‘‘हमें भारतीयों का थाईलैंड में स्वागत करके खुशी है,  हालांकि, हमने फुकेट को छोड़कर अन्य रास्तों से हमारे देश में दाखिल होने के नियमों में बदलाव किया है. यह कदम वायरस के नए स्वरूप (ओमीक्रोन) से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है.''

सरकार ओमिक्रॉन के खिलाफ टीके के असर को जांचने में जुट गई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article