बॉयफ्रेंड के फेसटाइम पर देखी दूसरी महिला, गुस्साई गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के घर में लगाई आग

पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट की गई एक प्रेस रिलीज में कहा, 'सोटो को चोरी और आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.' पुलिस ने कहा, "सोटो ने अपने बॉयफ्रेंड का फेसटाइम किया था. उस वक्त एक दूसरी महिला ने कॉल उठाया था. सोटो को ये बात अच्छी नहीं लगी, उसे गुस्सा आ गया था. हालांकि, वो महिला बॉयफ्रेंड की रिश्तेदार निकली."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आग लगाने से पहले सोटो ने अपने प्रेमी के घर से कई कीमती सामान भी चुरा लिए थे.

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते में जलन और असुरक्षा की भावना होना आम बात है, लेकिन कई बार ये जलन इतनी बढ़ जाती है कि किसी का घर तक जला देती है. अमेरिका में ऐसी ही एक घटना हुई है. टेक्सास के बेक्सर काउंटी शेरिफ की पुलिस ने एक महिला को उसके प्रेमी के घर में आग लगाने के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि 23 साल की सीनैडा मैरी सोटो रात के 2 बजे से कुछ देर पहले अपने बॉयफ्रेंड के घर में घुस गई और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. आग लगाने से पहले उसे अपने प्रेमी के घर से कई कीमती सामान भी चुरा लिए थे.

पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट की गई एक प्रेस रिलीज में कहा, 'सोटो को चोरी और आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.' पुलिस ने कहा, "सोटो ने अपने बॉयफ्रेंड को फेसटाइम किया था. उस वक्त एक दूसरी महिला ने कॉल उठाया था. सोटो को ये बात अच्छी नहीं लगी, उसे गुस्सा आ गया था. हालांकि, वो महिला बॉयफ्रेंड की रिश्तेदार निकली."


पुलिस ने बताया, 'बॉयफ्रेंड के फोन पर दूसरी औरत की आवाज सुनते ही सोटो गुस्से में आ गई. उसने बॉयफ्रेंड के लिविंग रूम में एक सोफे में आग लगा दी और देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई. जब घर में आग लगी थी, वीडियो रिकॉर्ड किया गया था और यह दिखाया गया था कि उसने सोफे पर आग लगाई थी जो फैल गई. आग से घर में 50,000 अमेरिकी डॉलर का सामान जलकर राख हो चुका है.'

KSAT.com के अनुसार, सोटो ने फेसटाइम से अपने बॉयफ्रेंड को सोफे पर लगी आग भी दिखाई और कुछ सेकेंड्स में कॉल काट दी. फायर मार्शल के कार्यालय ने बीसीएसओ को आगजनी की जांच में मदद की और बीसीएसओ ने सेनाडा सोटो की गिरफ्तारी के लिए दो वारंट जारी किए.

सोटो को सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे बर्गलरी हैबिटेशन-फोर्स, सेकेंड-डिग्री गुंडागर्दी और आगजनी, फर्स्ट-डिग्री गुंडागर्दी के लिए गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें:-

OMG: यूपी में एक शख्स के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच, अभी भी ये मामला रहस्य बना हुआ है

Advertisement

पति की हत्या के बाद महिला ने डांस करते हुए बनाया वीडियो, लोगों ने कहा- वो पति था तुम्हारा!

Featured Video Of The Day
Tejas Plane Crash में शहीद हुए Pilot Namansh Syal पर कौन थे? | LIVE VIDEO | BREAKING NEWS | TOP NEWS
Topics mentioned in this article