Overtime Work से Tech कर्मचारी की दिमागी नस फटने से मौत, 'त्यौहार की छुट्टियों में' किया था काम

टेक इंडस्ट्री (Tech Industry) में युवाओं की अचानक हो रही मौत की घटनाओं में यह एक और मौत जुड़ गई है. इसने इंडस्ट्री की काम करने की आदत "996" पर सवाल उठाए हैं. इसमें हफ्ते में 6 दिन 12 घंटे काम किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tech Industry में Overtime काम करने के कारण हुई युवक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चीन (China) की तकनीक क्षेत्र की कंपनी (Tech Company) में 25 साल के एक युवा कर्मचारी की मौत से चीन में टेक इंडस्ट्री (Tech Industry) में काम के घंटों से ज़्यादा काम करने की संस्कृति (Overtime Work) पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है.  चीन की टेक इंडस्ट्री के लिए इसे "जागने का समय" बताया जा रहा है. लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) की छुट्टियों में काम के घंटों से ज़्यादा काम (Overtime Work) करने के कारण हुई बिलिबिलि ( Bilibili) के कर्मचारी की मौत की खबर चीन में ट्विटर जैसे प्लैटफॉर्म वीबो (Weibo) पर वायरल (Viral) हो गई. इससे पहले वर्कप्लेस ( Work Place) के बारे में ब्लॉगिंग करने वाले एक व्यक्ति ने मारे गए व्यक्ति के सहकर्मियों के हवाले से उनका नाम लिए बगैर बताया था कि उसपर अधिक समय काम करने के लिए दबाव डाला गया. 

उसी दिन, एक वीबो (Weibo) यूजर ने दावा किया कि उस व्यक्ति की बहन ने ब्लॉगर को धन्यवाद दिया और अपने भाई की कंपनी पर आरोप लगाया कि वह इंटरनेट पर इस खबर को दबाने की कोशिश कर रही है. 

लड़की ने लिखा, "क्या गंभीरता से माफी मांगना इतना मुश्किल है. क्या मेरे भाई का लगभग 20 साल का जीवन मायने नहीं रखता?  इस पोस्ट को करीब 870,000 से ज्यादा लाइक मिले हैं."

Advertisement

चीन के इंटरनेट पर 25 साल के कंटेंट मॉडरेटर की दिमाग की नस फटने से हुई मौत पर खूब चर्चा गर्म है. यह कर्मचारी शॉर्ट-वीडियो (Short Video) स्ट्रीमिंग साइट बिलिबिलि (Bilibili)के लिए पूरे छुट्टी के हफ्ते में काम कर रहा था.  बिलिबिलि ने मंगलवार को कर्मचारी की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि वो परिवार से माफी मांगते हैं. 

Advertisement

बिलिबिलि (Bilibili ) ने एक बयान में कहा, " हमारे बेहतरीन कर्मचारी की मौत हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. यह हमारे लिए आंखे खोलने वाला भी है." बयान में कहा गया, " हमें जल्द सुधार करने होंगे और अपने कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखना होगा ताकि फिर से ऐसा ना हो पाए."

Advertisement

पिछले कई सालों से टेक इंडस्ट्री (Tech Industry) में युवाओं की अचानक हो रही मौत की घटनाओं में यह एक और मौत जुड़ गई है. इसने इंडस्ट्री की काम करने की आदत "996" पर सवाल उठाए हैं. इसमें हफ्ते में 6 दिन 12 घंटे काम किया जाता है. जैक मा जैसे कारोबारी भी इस काम की संस्कृति की वकालत कर चुके हैं.  

Advertisement

कई चीनी टेक कंपनियां अब कर्मचारियों की शिकायतों और विरोध के बाद काम के घंटे कम करने के प्रयास कर रही हैं. इससे पहले चीन में कई टेक फर्म के कर्मचारियों ने एक क्राउस सोर्स वाली स्प्रेडशीट बनाई थी जिसमें काम के घंटों को एक जगह लिखा जा रहा था लेकिन फिर यह संदेहास्पद तरीके से गायब हो गई.  
 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन
Topics mentioned in this article