US में ग्राहक ने Subway कर्मचारियों पर चलाई गोली, एक की मौत, सैंडविच में ज़्यादा मायोनीज़ पर आया था गुस्सा

जिस कर्मचारी की मौत हुई उसका पांच साल का बेटा स्टोर में था जब गोली चली. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी मैनेजर ने वापस गोली चलाई लेकिन निशाना चूक गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Subway कर्मचारी को उसके पांच साल के बेटे के सामने मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) में एक सबवे (subway) सैंडविच में मायोनीज़ (Mayonnaise)अधिक होने पर बहस के बाद कर्मचारी को उसके बेटे के सामने ग्राहक ने रविवार को गोली मार दी. ग्राहक का कहना था कि कर्मचारी ने सैंडविच में बहुत अधिक मायोनीज़ डाल दी है.  फॉक्स न्यूज़ (Fox News) के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि यह घटना अटलांटा गैस स्टेशन पर हुई. सबवे के मालिक ने कहा है कि गोली चलाने के लिए यह बहुत छोटी बात थी-कि एक ग्राहक मायोनीज़ को लेकर इतना गुस्सा हो जाए.  

रेस्त्रां के मालिक विली ग्लेन ने कहा, " आप विश्वास करें या नहीं लेकिन यह केवल सैंडविच में बहुत अधिक मायोनीज़ को लेकर हुआ. उसने बात को बढ़ाने की ठानी और फिर ये हादसा हुआ. "  

पुलिस का कहना है कि ग्राहक ने दो कर्मचारियों पर गोली चलाई. इससे 26 साल की महिला की मौत हो गई और दूसरी 24 साल की महिला को गंभीर हालत में सर्जरी के लिए ले जाना पड़ा. ऑउटलेट के अनुसार पुलिस ने 36 साल के उस व्यक्ति को पकड़ लिया है.  

Advertisement

अटलांटा पुलिस के डिप्टी चीफ चार्ल्स हैंपटन जूनियर ने कहा, "यह बहुत ही सिरफिरी हरकत थी. संदिग्ध रेस्त्रां में सैंडविच का ऑर्डर देने आया और वहां कुछ गलत हुआ और वो सैंडविच से इतना नाराज हो गया कि उसने दो कर्मचारियों पर अपना गुस्सा निकाला."

Advertisement

इसके अलावा ग्लेन ने सूचना दी कि जिस कर्मचारी की मौत हुई  उसका पांच साल का बेटा स्टोर में था जब गोली चली. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी मैनेजर ने वापस गोली चलाई लेकिन निशाना चूक गया. जिन दो कर्मचारियों को गोली लगी उन्होंने रेस्त्रां में 3-4 हफ्ते से ही काम किया था.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: ट्रंप करने लगे हैं टैरिफ वॉर रोकने पर विचार? | Share Market | China | India | US
Topics mentioned in this article