Russia में न्यूज शो के दौरान 'No War' पोस्टर लेकर पहुंची महिला, Viral हुआ Video

इस पोस्टर के जरिए महिला यूक्रेन में हो रही सैन्य कार्रवाई की निंदा कर रही थीं. यह सब कुछ रूस के 'चैनल वन' के प्रसारण के दौरान हुआ जो यूक्रेन जंग के मुद्दे पर रूसी सरकार के पक्ष को ही खास तवज्जों देता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महिला पत्रकार ने लाइव शो पर जताया रूस के हमले का विरोध
मॉस्को:

रूस (Russia) यूक्रेन (Ukraine) पर हमले (War) के बाद दुनियाभर में आलोचना का सामना कर रहा है. यहां तक की रूस के लोग भी सरकार की इस कार्रवाई से काफी नाराज है. ऐसा ही एक वाकया सोमवार को भी घटा. जब रूस के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शाम के समाचार प्रसारण (News Show) के दौरान एक महिला कर्मचारी एक पोस्टर लेकर अचानक स्टूडियो में पहुंच गई. इस पोस्टर (Poster) पर युद्ध के विरोध का कैप्शन में लिखा था नोर वॉर (No War).

महिला के हाथ में 'नो वॉर' लिखा हुआ एक पोस्टर था. इस पोस्टर के जरिए महिला यूक्रेन में हो रही सैन्य कार्रवाई की निंदा कर रही थीं. यह सब कुछ रूस के 'चैनल वन' के प्रसारण के दौरान हुआ जो यूक्रेन जंग के मुद्दे पर रूसी सरकार के पक्ष को ही खास तवज्जों देता है. यह वाकया 'टाइम' नाम से हर रात 9 बजे आने वाले न्यूज शो के दौरान हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक यह शो सोवियत संघ के समय से चला आ रहा है और देश भर में लाखों लोगों द्वारा देखा जाता है. रूसी लोगों में यह शो काफी लोकप्रिय है. शो के दौरान 'नो वॉर' का पोस्टर लेकर स्टूडियो में घुसी महिला की पहचान मरीना ओव्स्यानिकोवा के रूप में हुई है. ये महिला चैनल वन में ही बतौर एडिटर काम करती है. जो अब एक पुलिस स्टेशन में है. 

Advertisement

TASS ने एक कानून प्रवर्तन स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि महिला को हिरासत में लिया गया है और उस पर सार्वजनिक प्रतिबंध लगाने वाले कानून के तहत आरोप लगाया जा सकता है जिसका उद्देश्य "रूस सेना को बदनाम करना" है. शो में जैसे ही समाचार एंकर येकातेरिना एंद्रीवा ने बेलारूस के साथ संबंधों के बारे में बताना शुरू किया, ठीक उसी समय मरीना ओव्स्यानिकोवा स्टूडियो में आ गई. 

Advertisement

इस दौरान उनके हाथ में पोस्टर में अंग्रेजी में 'नो वॉर' लिखा हुआ था. इसी पोस्टर में रूसी में भी लिखा गया है, 'युद्ध बंद करो. नीचे लिखा था कि प्रचार पर विश्वास मत करो. यहां वे आपसे झूठ बोल रहे हैं.' हालांकि एंद्रीवा जोर से बोलते हुए महिला को नजरअंदाज करने की कोशिश करती है. एंद्रीवा 1998 से ये शो कर रही हैं. इस वाकये के बीच चैनल अचानक एक अस्पताल का फुटेज दिखाने लगता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ukraine-Russia War: इन घातक मिसाइल, रॉकेट और टैंक से लड़ रहे रूस-यूक्रेन, दोनों सेनाओं में जोरदार टक्कर

Advertisement

टीवी पर विरोध से पहले मरीना ओव्स्यानिकोवा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उनके पिता यूक्रेन से हैं और उनकी मां रूस से हैं. वीडियो में वे कहती हैं कि वे यूक्रेन को दुश्मन के तौर पर नहीं देखती हैं. साथ ही कहा- 'मुझे क्रेमलिन प्रोपेगेंडा के लिए काम करने में शर्म आती है. मुझे शर्म आती है कि मैं टीवी पर झूठ बोलती हूं.'

VIDEO: रूसी हमले में घायल गर्भवती महिला और बच्‍चे की मौत, रूस ने कीव में हमले किए तेज

Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case | Jagdeep Dhankhar | PM Modi |Waqf Amendment Act |Bihar Politics