2 years ago

Russia Ukraine War  Live Updates: रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. इस दौरान पोलैंड के एक गांव में भी धमाका हुआ. ऐसे में अब पोलैंड ने आज अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है. दूसरी और पोलैंड में रूस की मिसाइल गिरने की खबर का रूसी रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया है. यूक्रेन की तरफ से इसे तनाव को बढ़ाने के उद्देश्य से एक जानबूझकर की गई उकसावे की कार्रवाई बताया गया है. 

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 9 महीने पूरे होने को हैं. इस बीच, रूस, यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है, लेकिन कुछ शहरों को यूक्रेन ने वापस अपने कब्जे में लेने का दावा भी किया है. इसमें खेरसॉन भी शामिल है. रूस ने यूक्रेन पर मंगलवार को एक साथ 100 मिसाइलें दागी हैं. कीव की दो रिहायशी इमारतों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए गए हैं. हमले के बाद शहर में खतरे के सायरन भी बजने लगे. मिसाइल हमलों से शहर में बिजली सप्लाई बंद हो गई.

Here are the LIVE updates on the Russian Ukraine war:

Nov 16, 2022 17:55 (IST)
पोलैंड हमले की तस्वीरें दिखाती हैं कि यूक्रेनी मिसाइल से हुआ धमाका : रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से आए बयान में कहा गया कि, धमाके के मलबे की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि यह यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम की गाइडेड एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से हुआ.

Nov 16, 2022 11:46 (IST)
पोलैंड पर गिरी मिसाइल यूक्रेन ने रूस की ओर से आ रही मिसाइल पर दागी थी : रिपोर्ट

एक मिसाइल, जिसके हमले से पोलैंड में दो लोगों की मौत हो गई थी, और जिससे यूक्रेन संर्घष के आस-पास के देशों में फैलने का खतरा बढ़ गया था, वो मिसाइल यूक्रेन की ओर आ रही एक मिसाइल पर दागी गई थी.

Nov 16, 2022 11:08 (IST)
नाटो सदस्य पोलैंड पर रूसी मिसाइल का अटैक, क्या बन रहा नया संकट?
नाटो मेंबर देश पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि रूस ने मिसाइल अटैक से साफ इंकार कर दिया. इस मिसाइल अटैक को किस संदर्भ में देखा जा रहा है, इसी बारे में बता रहे हैं उमाशंकर सिंह.
Nov 16, 2022 10:45 (IST)
"पोलैंड में धमाके के पीछे रूसी मिसाइल शायद नहीं" : आपात बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
बाइडेन के बयान से कई सवालों के जवाब अधूरे रह गए. जैसे कि, क्या बाइडेन का यह मतलब है कि रूस का पोलैंड में हुए धमाके में कोई दोष नहीं? अमेरिकी राष्ट्रपति भवन की ओर से इस टिप्पणी पर तुरंत कोई सफाई नहीं दी गई है.  
Nov 16, 2022 10:37 (IST)
Ukraine युद्ध का दायरा बढ़ने के डर से NATO सतर्क, पोलैंड पर मिसाइल हमले में हुई दो की मौत
पोलैंड में हुए इस मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने यूक्रेन युद्ध के और आस-पास के देशों तक फैल जाने का डर बढ़ गया है.  
Nov 16, 2022 09:09 (IST)
NATO ने बुलाई आपात बैठक
रूसी मिसाइल से पोलैंड में दो लोगों की मौत की खबर आने के बाद NATO हाई अलर्ट पर है और आपात बैठक बुलाई गई है.
Advertisement
Nov 16, 2022 08:35 (IST)
महज 10 लक्ष्यों को ही साध पाए: यूक्रेन राष्ट्रपति
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि विशेष रूप से, आज हमारे NASAMS सिस्टम ने अच्छी तरह से काम किया. दर्जनों हमलों में से महज 10 लक्ष्यों को ही वह साध पाए.
Nov 16, 2022 08:05 (IST)
G20 में अमेरिका ने बुलाई आपात बैठक
पोलैंड में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) द्वारा एक बैठक बुलाई गई.
Featured Video Of The Day
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर PM Modi ने लिखी भावुक करने वाली बात | PM Modi
Topics mentioned in this article