VIDEO: व्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई कार, यूक्रेन के हमले में हुआ था तबाह

Russia-Ukraine War: रूस ने 2014 में यूक्रेनी इलाके क्रीमिया को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद इस इलाके को रूस से जोड़ने के लिए समंदर में कर्च पुल को बनाया था. इस ब्रिज को क्रीमिया पर रूस के कब्जे के सिंबल के तौर पर देखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

क्रेमलिन की ओर से शेयर किए गए वीडियो में व्लादिमीर पुतिन को मर्सिडीज़ कार ड्राइव करते देखा जा सकता है.

मॉस्को:

रूस-यूक्रेन जंग के बीच जंग (Russia-Ukraine War) को 9  महीने से ज्यादा का वक्त हो रहा है. बीते 10 अक्टूबर को यूक्रेन की ओर से हुए जवाबी कार्रवाई में क्रीमिया का कर्च ब्रिज (Crimean Bridge) टूट गया था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सोमवार को इस पुल का दौरा किया. ये पुल रूस और क्रीमिया को जोड़ता है. क्रीमिया पुल पर रूस के राष्ट्रपति के दौरे का ये वीडियो रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की तरफ से जारी किया गया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन वहां धमाके के बाद चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे. इस पुल पर अटैक के बाद रूस ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए यूक्रेन पर कई बम बरसाए थे. 19 किलोमीटर लंबा ये पुल रूस के लिए बेहद अहम है.  

क्रेमलिन की ओर से शेयर किए गए वीडियो में व्लादिमीर पुतिन को मर्सिडीज़ कार ड्राइव करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि कुछ दूर जाकर पुतिन पैदल भी चले और निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों से बात भी की. इस पुल के सैन्य महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के बाद इसी पुल के जरिए रूस क्रीमिया अपने सैन्य बलों को भेज रहा है. क्रीमिया से ही रूस दक्षिणी यूक्रेन के खेरासन और जेपोरीजिया पर आसानी से कब्जा कर पा रहा है. ये ब्रिज रूस के टेलिकम्यूनिकेशन  संपर्क बनाने के लिए भी एक अहम जरिया है. 

Advertisement

रूस ने 2014 में यूक्रेनी इलाके क्रीमिया को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद इस इलाके को रूस से जोड़ने के लिए समंदर में कर्च पुल को बनाया था. इस ब्रिज को क्रीमिया पर रूस के कब्जे के सिंबल के तौर पर देखा जाता है.

Advertisement

8 अक्टूबर 2022 को रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले कर्च पुल पर जोरदार धमाका हुआ था. पुल पर हुए धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी थी. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता था कि रोड वे ब्रिज का एक हिस्सा समुद्र में गिर गया. इस धमाके में पास से गुजर रही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. ब्रिज के ध्वस्त होने से रूस की सप्लाई लाइन कट गई थी. यूक्रेनी मोर्चे पर अप्रैल में मोस्कवा मिसाइल क्रूजर की तबाही के बाद ये रूस के खिलाफ सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

क्‍या रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन को कैंसर है? उनके साथ फ‍िल्‍म बनाने वाले निर्देशक ने किया यह दावा

'यूक्रेन को 18वीं सदी में धकेल देंगे पुतिन, US-ब्रिटेन को चुकानी पड़ेगी कीमत'... रूसी सांसद की धमकी