Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग तेज होती जा रही है. युद्ध के सातवें दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया. राजधानी कीव और खरकीव में रूसी हमले में बड़ी तबाही होने की बात कही जा रही है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है और यूक्रेनी फौजें उनका मुकाबला कर रही हैं. इस बीच, यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत का मामला सामने आया है. भारतीय छात्र की मौत बीमारी की वजह से हुई है.
रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन पर कब्जा करने का दावा किया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता Igor Konashenkov ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि "सशस्त्र बलों के रूसी डिवीजनों ने खेरसन को पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है." रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने में लगी हुई है. आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी को अपना निशाना भी बनाया है और इसपर रॉकेट दागा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने कई रिहाइशी इलाकों पर भी हमला किया है.
वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार की ओर से कंट्रोल रूम एक्टिव किए गए हैं. ये कंट्रोल रूम पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य में स्थापित किए गए हैं. ये देश यूक्रेन से सीमा साझा करते हैं.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है और इस युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता भी हुई थी, जो कि पूरी तरह से विफल रही. जिसके बाद रूस और आक्रामक हो गया है. रूस तेजी से यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर रहा है.
Here are the Live Updates on Ukraine-Russia Conflict :
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में फंसे भारतीयों के लिए 2 मार्च को दूसरी एडवाइजारी जारी की. दूतावास ने सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए भारतीयों को तुरंत खरकीव छोड़ने की सलाह दी है. (एनडीटीवी संवाददाता)
रूस-यूक्रेन संकट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को समझना चाहिए मानवता राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारत विश्व शांति बनाए रखने के लिए बातचीत का नेतृत्व कर सकता है. (भाषा)
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है. यह युद्ध आज सातवें दिन में पहुंच गया. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावराव ने बुधवार को कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध (Third World War) होता है तो इसमें परमाणु हथियार भी शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा. रूस की सरकारी मीडिया Sputnik ने यह जानकारी दी.
युद्धग्रस्त यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण फंस गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए कानून मंत्री किरेन रिजिजू बुधवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर पहुंचे. रिजिजू के अलावा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप पुरी और वी के सिंह को भी युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है. उन्हें भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है. (भाषा)
यूक्रेन की मदद के लिए विश्व बैंक (World Bank) आगे आया है और जल्द ही यूक्रेन को 3 बिलियन डॉलर का पैकेज देने का ऐलान किया है. इस पैकेज में तत्काल फंड में कम से कम 350 मिलियन डॉलर शामिल होंगे.
रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस बात की जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता Igor Konashenkov ने टीवी पर दी और कहा कि खेरसन हमारे पूर्ण नियंत्रण में हैं.
मध्य प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कू पर पोस्ट कर लिखा कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 193 लोगों ने सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से सरकार से संपर्क किया था. उनमें से अब तक 60 लोग सकुशल प्रदेश आ चुके हैं.
Koo App#Ukaine में फंसे #MadhyaPradesh के 193 लोगों ने सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से सरकार से संपर्क किया था। उनमें से अब तक 60 लोग सकुशल प्रदेश आ चुके हैं। प्रदेश के सभी SP को परिवार के लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं और अब तक 165 परिवारों से संपर्क हो चुका है। - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 2 Mar 2022
भारतीय वायु सेना द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारी लिफ्ट सी-17 विमान आज रोमानिया भेजा गया है.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने 'मिशन गंगा' को लेकर कई सारे सवाल भारत सरकार से पूछे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत सरकार से पूछा है कि कितने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से अभी तक निकाला गया है और कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं.
यूक्रेन में फंसे छात्रों के मुद्दे पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) आज प्रदर्शन कर रही है. ये प्रदर्शन शास्त्री भवन के बाहर किया जा रहा है. इसी बीच आज सुबह से यूक्रेन के आसपास के देशों से 5 फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई हैं.
भारतीय विद्यार्थियो को लेकर पोलैंड से आनी वाली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. इस उड़ान में करीब 218 भारतीय विद्यार्थी पहुंचे हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कू में पोस्ट करते हुए लिखा कि वो बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों से मिले और उनसे बात की. ये छात्र अपने विमान का इंतजार कर रहे थे. बुखारेस्ट से उनके शीघ्र प्रस्थान का आश्वासन दिया गया. दरअसल ये छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे और इन्हें मिशन गंगा के तहत भारत लाया जा रहा है.
Koo AppMet & interacted with Indian students awaiting their flights at the Bucharest Airport.Overwhelmed by their grit & concerned by their anxiety amid the tough times.However, assured them of their quick departure from Bucharest. PM Narendra Modi ji & all of India have got their back! - Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) 2 Mar 2022
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. जिनमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है. यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया.