3 years ago
नई दिल्ली:
Russia-Ukraine War : क्वाड समूह के देशों की बृहस्पतिवार को एक बैठक हुई जिसमें यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति और मानवता पर उसके प्रभावों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोनों देशों को वार्ता और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की आवश्यकता पर जोर दिया. डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल हुए. क्वाड चार देशों का संगठन है. इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. ये चारों देश विश्व की बड़ी आर्थिक शक्तियां हैं. 2007 में, जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग या क्वाड का औपचारिक रूप दिया था.
Here are the Live Updates on Ukraine-Russia Conflict :
Mar 04, 2022 05:52 (IST)
यूक्रेन में फंसे रहे 210 भारतीय छात्र वायुसेना के विमान से आए
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से मेडिकल के छात्रों को लेकर इंडियन एयर फोर्स का सी-17 विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर आज तड़के उतरा. इस विमान में 210 छात्र आए हैं. यह विमान रोमानिया के बुखारेस्ट से आया है. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मेडिकल स्टूडेंटों का स्वागत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया.
Mar 04, 2022 03:04 (IST)
रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच मोल्दोवा, जॉर्जिया ने EU में शामिल होने के लिए आवेदन किया
रूस-यूक्रेन सैन्य संघर्ष के मद्देनजर, दो पूर्व सोवियत गणराज्यों जॉर्जिया और मोल्दोवा ने यूरोपीय संघ (EU) की सदस्यता के लिए आवेदन किया है. यूक्रेन के यह कहने कि वह ब्लॉक के लिए फास्ट-ट्रैक सदस्यता की मांग कर रहा है के दो दिन बाद यह मामला सामने आया. जॉर्जिया के प्रधानमंत्री इराकली गैरीबाशविली ने कहा कि पूर्व सोवियत गणराज्य जॉर्जिया ने यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए औपचारिक रूप से एक आवेदन पर हस्ताक्षर किए हैं.(ANI)
Mar 04, 2022 00:00 (IST)
यूक्रेन ने कहा कि वह नागरिकों को निकालने, सहायता देने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने पर रूस के साथ सहमत हो गया है.
Mar 03, 2022 22:33 (IST)
भारत ने यूक्रेन में युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने यूक्रेन में हिंसा और युद्ध को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हुए युद्धग्रस्त यूरोपीय देश में लोगों के मानवाधिकारों के सम्मान तथा संरक्षण और संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित मानवीय पहुंच का बृहस्पतिवार को आह्वान किया. भारत ने जिनेवा में 49वें मानवाधिकार परिषद सत्र में यूक्रेन में मानवाधिकार की स्थिति के बारे में बृहस्पतिवार को चर्चा में कहा, 'हम यूक्रेन में लगातार बिगड़ती मानवीय स्थिति से बहुत चिंतित हैं.' भारत ने हिंसा और युद्ध की तत्काल समाप्ति का आह्वान किया.
Mar 03, 2022 22:11 (IST)
Mar 03, 2022 21:04 (IST)
यूक्रेन संकट: तमिलनाडु ने राज्य के छात्रों को लाने के लिए सांसदों को यूरोप भेजने का प्रस्ताव रखा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से राज्य के छात्रों को जल्द से जल्द निकालने के लिए भारतीय दूतावासों के साथ समन्वय स्थापित करने के वास्ते हंगरी जैसे यूरोपीय देशों में संसद सदस्यों, एक विधायक और अधिकारियों को भेजने का बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव रखा. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अधिकारियों को तीन सांसदों, एक विधायक और चार आईएएस अधिकारियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में छात्रों की त्वरित निकासी में समन्वय करने के वास्ते भेजने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया और केंद्र से उन्हें यात्रा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया.
Advertisement
Mar 03, 2022 20:23 (IST)
यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालना सरकार का कर्तव्य है, कोई अहसान नहीं: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाना सरकार का कर्तव्य है तथा यह कोई अहसान नहीं है. उन्होंने यूक्रेन से वापस लौटी की छात्रा का वीडियो जारी कर ट्वीट किया, ''निकासी (सरकार का) कर्तव्य है, कोई अहसान नहीं है.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाना सरकार का कर्तव्य है तथा यह कोई अहसान नहीं है. उन्होंने यूक्रेन से वापस लौटी की छात्रा का वीडियो जारी कर ट्वीट किया, ''निकासी (सरकार का) कर्तव्य है, कोई अहसान नहीं है.'
Mar 03, 2022 18:15 (IST)
यूक्रेन से आए लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष टीमों का गठन होगा: जॉर्ज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से आने वालों लोगों की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए राज्यभर के मेडिकल कॉलेजों में विशेष टीमों का गठन किया जायेगा.
Advertisement
Mar 03, 2022 18:05 (IST)
यूक्रेन संकट : नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि अगले दो दिनों में 7, 400 से अधिक लोगों को विशेष उड़ानों के जरिए भारत वापस लाने की उम्मीद है.
Mar 03, 2022 18:05 (IST)
असम के 25 और छात्र यूक्रेन से नयी दिल्ली पहुंचे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे असम के 25 और छात्र नयी दिल्ली पहुंच गए हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि विदेश मंत्रालय द्वारा, अब तक राज्य के 57 छात्रों को पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश से बचाकर लाया जा चुका है.
Advertisement
Mar 03, 2022 18:02 (IST)
युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक मप्र के 225 छात्र लौटे : राज्य सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों के वापस लौटने के लिए अब तक प्रदेश के 452 परिवारों ने संपर्क किया है और इनमें से 225 छात्र अपने घर सुरक्षित पहुंच चुके हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गंगा' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
Mar 03, 2022 17:58 (IST)
हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सज्जीजार्टो से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की मुलाकात
Advertisement
Mar 03, 2022 17:55 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की. इन छात्रों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए.
Mar 03, 2022 17:31 (IST)
रूस के रेडियो स्टेशन ‘इखो मॉस्कवे’ को यूक्रेन की खबरें प्रसारित करने के चलते बंद कर दिया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रूस के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक एवं उदार रुख रखने वाले रेडियो स्टेशन इखो मॉस्कवे को यूक्रेन पर हमले के संबंध में आलोचनात्मक खबरें प्रसारित के चलते बंद कर दिया गया है. रेडियो स्टेशन के प्रमुख ने यह जानकारी दी. रेडियो स्टेशन के प्रधान संपादक और देश के जाने माने पत्रकार एलेक्से वेनेडिक्टोव ने टेलीग्राम पर लिखा, 'उच्च पदस्थ लोगों' ने उन्हें पूर्व में संकेत दिया था इस प्रकार के निर्णय पर विचार किया जा रहा है.'
Mar 03, 2022 17:08 (IST)
'Ukraine' के बाद Russia करेगा Nuclear War पर विचार? रूसी विदेश मंत्री ने बताया ये...
रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव(Foreign Minister Sergei Lavrov) ने पश्चिमी देशों के नेताओं पर परमाणु युद्ध (Nuclear War) की चुनौती देने का आरोप लगाया है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला शुरू करने के एक हफ्ते बाद यह बयान दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव(Foreign Minister Sergei Lavrov) ने पश्चिमी देशों के नेताओं पर परमाणु युद्ध (Nuclear War) की चुनौती देने का आरोप लगाया है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला शुरू करने के एक हफ्ते बाद यह बयान दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Mar 03, 2022 17:07 (IST)
Russia ने India को बताया S-400 मिसाइल की आपूर्ति पर US के प्रतिबंधों का क्या असर पड़ेगा?
रूस (Russia) ने कहा है कि S-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली की आपूर्ति भारत (India) को पश्चिमी देशों (Western Countries) के प्रतिबंधों (Sanctions) के बावजदू बिना किसी बाधा के होगी. रूस के मनोनीत राजदूत डेनिस अलीपोव ने मीडिया सम्मेलन में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने के लिए एक द्विपक्षीय तंत्र का भी उल्लेख किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
रूस (Russia) ने कहा है कि S-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली की आपूर्ति भारत (India) को पश्चिमी देशों (Western Countries) के प्रतिबंधों (Sanctions) के बावजदू बिना किसी बाधा के होगी. रूस के मनोनीत राजदूत डेनिस अलीपोव ने मीडिया सम्मेलन में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने के लिए एक द्विपक्षीय तंत्र का भी उल्लेख किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Mar 03, 2022 15:08 (IST)
PHOTOS: यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर, सैटेलाइट तस्वीरों में खाने के सामान के लिए लंबी लाइन में दिखे लोग...पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
Mar 03, 2022 14:06 (IST)
यूक्रेन के हालात पर हुई संसदीय परामर्श समिति की बैठक खत्म
विदेशी मामलों पर संसदीय परामर्श समिति की बैठक ख़त्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में विपक्षी पार्टियों के सांसद सदस्यों ने यूक्रेन संकट पर सरकार के स्टैंड पर अपनी सहमति जताई. भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की प्राथमिकता पर ज़ोर दिया गया. यूएएससी और यूएनजीए जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचो पर भारत ने जो रूख़ दिखाया है विपक्ष उसके साथ है. इस बैठक में कांग्रेस की तरफ़ से राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया. बैठक 11 बजे शुरु हुई जो तक़रीबन ढ़ाई घंटे चली. यूक्रेन के हालात को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तमाम सदस्यों को जानकारी दी और उस बीच भारतीयों को निकालने की कोशिशों का ब्योरा दिया.
Mar 03, 2022 12:49 (IST)
उम्मीद है कि भारत यूक्रेन पर हमले के बाद स्वयं को रूस से और दूर करेगा: अमेरिकी अधिकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि रूस संबंधी कुछ मामलों पर भारत के सार्वजनिक रुख में ''बदलाव'' आया है और उम्मीद है कि नई दिल्ली यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद स्वयं को मॉस्को से और दूर कर लेगी. (भाषा)
Mar 03, 2022 12:28 (IST)
ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीय नागरिक आज आएंगे भारत: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को आज भारत वापस लाया जाएगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट भारत आएंगी.
ऑपरेशन गंगा के तहत 3726 भारतीयों को आज भारत वापस लाया जाएगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट भारत आएंगी.
Mar 03, 2022 11:25 (IST)
"क्या हम पुतिन को कह सकते हैं कि युद्ध रोक दें?": SC में दायर PIL पर बोले CJI
यूक्रेन में फंसे छात्रों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर PIL पर CJI एन वी रमना ने कहा है कि छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है. लेकिन हम क्या कर सकते हैं ? क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कह सकते हैं कि युद्ध को रोक दें. दरअसल कश्मीर के एक वरिष्ठ वकील ने CJI की बेंच के सामने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी
Mar 03, 2022 11:02 (IST)
यूक्रेन में फंसे 180 भारतीयों को लेकर गाजियाबाद उतरा चौथा C-17 विमान
भारतीय वायुसेना का C-17 विमान आज सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा है. इस विमान में 180 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं. जो कि यूक्रेन में फंसे हुए थे.
भारतीय वायुसेना का C-17 विमान आज सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा है. इस विमान में 180 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं. जो कि यूक्रेन में फंसे हुए थे.
Mar 03, 2022 10:02 (IST)
यूक्रेन में भारतीय विद्यार्थियों के बंधक होने की कोई खबर नहीं: भारतीय विदेश मंत्रालय
यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने वाली खबर पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है. मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले पर कहा है कि यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने जैसी कोई ख़बर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भारतीयों को निकालने में यूक्रेन ऑथोरिटीज़ से पूरी मदद मिल रही है.
यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने वाली खबर पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है. मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले पर कहा है कि यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने जैसी कोई ख़बर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भारतीयों को निकालने में यूक्रेन ऑथोरिटीज़ से पूरी मदद मिल रही है.
Mar 03, 2022 09:31 (IST)
यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को लेकर मुंबई पहुंचा विशेष विमान
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से लेकर एक विशेष विमान बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचा. इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल है.
Mar 03, 2022 08:55 (IST)
यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने जैसी कोई ख़बर नहीं : विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने जैसी कोई ख़बर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भारतीयों को निकालने में यूक्रेन ऑथोरिटीज़ से पूरी मदद मिल रही है.
Mar 03, 2022 08:39 (IST)
शुक्रवार तक 4,800 भारतीय छात्रों को 24 उड़ानों के जरिए लाया जाएगा देश: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार और शुक्रवार के दरमियान 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा. भारतीय छात्रों की निकासी की व्यवस्था करने के लिए बुखारेस्ट में मौजूद मंत्री ने कहा कि वे बृहस्पतिवार को यूक्रेन के साथ लगती सीमा जांच चौकी सिरेत जाएंगे और करीब 48 घंटे वहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं तब तक वहां रहूंगा जब तक अंतिम छात्र सिरेत से रवाना नहीं हो जाता.''
सिंधिया ने बताया कि बुधवार को करीब 1,300 छात्रों को लेकर छह उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुई. बृहस्पतिवार को बुखारेस्ट से 1,300 छात्रों को लेकर छह उड़ानें रवाना होंगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात को हवाई अड्डे पर 200-300 छात्रों से मुलाकात की. (भाषा)
Mar 03, 2022 08:30 (IST)
युद्ध शुरू होने के बाद 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन देश: UN की शरणार्थी एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने गुरुवार को कहा है कि रूस के आक्रमण के बाद 10 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से पड़ोसी देशों में दस लाख शरणार्थियों का पलायन देखा है.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने गुरुवार को कहा है कि रूस के आक्रमण के बाद 10 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से पड़ोसी देशों में दस लाख शरणार्थियों का पलायन देखा है.
Mar 03, 2022 08:01 (IST)
मर्सिडीज-बेंज ने रूस के साथ कारोबार करने पर लगाई रोक
मर्सिडीज-बेंज ने रूस को वाहन निर्यात और देश में स्थानीय उत्पादन को निलंबित करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि मर्सिडीज-बेंज अगले नोटिस तक रूस के साथ अपनी कारों और वैन के निर्यात को निलंबित कर रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले बीएमडब्ल्यू और वोक्सवैगन ने भी रूस के साथ कारोबार करने पर रोक लगाई है.
मर्सिडीज-बेंज ने रूस को वाहन निर्यात और देश में स्थानीय उत्पादन को निलंबित करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि मर्सिडीज-बेंज अगले नोटिस तक रूस के साथ अपनी कारों और वैन के निर्यात को निलंबित कर रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले बीएमडब्ल्यू और वोक्सवैगन ने भी रूस के साथ कारोबार करने पर रोक लगाई है.
Mar 03, 2022 07:47 (IST)
यूक्रेन के 100 शरणार्थी परिवारों को सहायता देगी जापान पैन पैसिफिक इंटरनेशनल
जापान पैन पैसिफिक इंटरनेशनल ने कहा है कि वो यूक्रेन के 100 शरणार्थी परिवारों को अपने यहां जगह देगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वो जापान सरकार द्वारा स्वीकृत 100 यूक्रेनी परिवारों की मदद करेगा और वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा. इसके अलावा इन्हें नौकरी के अवसर भी दिए जाएंगे.
जापान पैन पैसिफिक इंटरनेशनल ने कहा है कि वो यूक्रेन के 100 शरणार्थी परिवारों को अपने यहां जगह देगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वो जापान सरकार द्वारा स्वीकृत 100 यूक्रेनी परिवारों की मदद करेगा और वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा. इसके अलावा इन्हें नौकरी के अवसर भी दिए जाएंगे.