Ukraine पर हमला कर Russia 'अपने पैरों पर मारेगा कुल्हाड़ी' : US के राष्ट्रपति Joe Biden

Russia Ukraine Crisis:‘‘WW2 की आवश्यकता थी, लेकिन अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो यह मर्जी से किया गया युद्ध या बिना वजह का युद्ध होगा. मैं उकसावे के लिए नहीं, बल्कि सच बोलने के लिए ये चीजें कहता हूं क्योंकि सच, जवाबदेही मायने रखती है." :- बाइडेन

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
US ने कहा कि Russia के लिए Ukraine पर हमला नुकसानदेह होगा

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के आक्रमण (Russian Attack) की आशंका अब भी बनी हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने यह कहा है. उनका यह बयान तब आया है, जब अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) यूरोप (Europe) में बढ़ते संकट के बीच क्षेत्र की यात्रा पर रवाना हुए हैं. बाइडन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का ऐसा कोई भी कदम ‘‘खुद को चोट पहुंचाने'' वाला साबित होगा. उन्होंने मॉस्को को आगाह किया कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश ‘‘निर्णायक'' रूप से प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मुद्दे को हल करने के लिए कूटनीतिक तरीके से बातचीत के लिए अब भी तैयार हैं. उसने कहा कि रूस के 1,50,000 से अधिक सैनिक अब भी यूक्रेन सीमा पर एकत्रित हैं.

यह भी पढ़ें:- यूक्रेन सीमा से सैन्य वापसी के रूसी दावों पर US-फ्रांस ने मांगे सबूत, जो बाइडेन हुए और सख्त : 10 बड़ी बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘द्वितीय विश्वयुद्ध की आवश्यकता थी, लेकिन अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो यह मर्जी से किया गया युद्ध या बिना वजह का युद्ध होगा. मैं उकसावे के लिए नहीं, बल्कि सच बोलने के लिए ये चीजें कहता हूं क्योंकि सच, जवाबदेही मायने रखती है. अगर रूस आने वाले कुछ दिनों और हफ्तों में हमला करता है तो यूक्रेन के लिए मानवीय क्षति बहुत ज्यादा होगी.''

Advertisement

क्रेमलिन ने यूक्रेन पर हमला करने की योजना से बार-बार इनकार किया है, लेकिन मांग की है कि नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों को अपने सदस्यों के तौर पर शामिल न करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें:- 'टिकट का खर्च नहीं उठा सकते', यूक्रेन छोड़ने की एडवायजरी पर NDTV से बोले भारतीय छात्र

बाइडन ने मंगलवार को यहां व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘आक्रमण की आशंका अब भी बनी हुई है, इसलिए मैंने कई बार कहा है कि सभी अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित लौटने में देर करने से पहले यूक्रेन छोड़ देना चाहिए. हमने अपना दूतावास अस्थायी रूप से कीव से लीव स्थानांतरित कर दिया है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसकी निंदा करेगा. दुनिया यह नहीं भूलेगी कि रूस ने बिना वजह मौत और बर्बादी चुनी. यूक्रेन पर हमला करना खुद को चोट पहुंचाने वाला साबित होगा. अमेरिका और हमारे सहयोगी निर्णायक रूप से प्रतिक्रिया देंगे.''

Advertisement

बाइडन ने कहा कि अमेरिका और नाटो रूस के लिए खतरा नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन रूस को धमका नहीं रहा है. न ही अमेरिका और न ही नाटो के पास यूक्रेन में मिसाइलें हैं. हमारी वहां मिसाइलें तैनात करने की योजना भी नहीं है.''

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजने से भी इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यूक्रेन में लड़ाई के लिए अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजूंगा. हमने यूक्रेन की सेना को उनकी रक्षा करने में मदद करने के लिए उपकरण भेजे हैं. हमने उन्हें प्रशिक्षण और परामर्श दिया है. अमेरिका पूरी ताकत के साथ नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा.''

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा