गर्भवती महिला के 'सिर में ठोकी 5 सेंटीमीटर की कील', 'ढ़ोंगी पीर' कर रहा था बेटा पाने का शर्तिया इलाज!

गर्भवती महिला (Pregnant Woman) ने दर्द से तड़पने के बाद खुद कील निकालने की कोशिश की लेकिन वो निकाल नहीं पाई और अस्पताल पहुंची.महिला के सिर से कील निकालने वाले डॉक्टर ने बताया, "वो पूरी तरह से होश में लेकिन बेतहाशा दर्द में थी."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गर्भवती महिला के सिर में हथौड़े जैसी किसी भारी चीज़ से कील ठोकी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) शहर में गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के साथ लड़के की चाहत (For Baby Boy)  में दरिंदगी का मामला सामने आया है.  बेटा पैदा करने का शर्तिया इलाज करने वाले एक पीर ने एक गर्भवती पाकिस्तानी महिला के सिर में इलाज के नाम पर कील ठोक दी.  बुधवार को एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी. आसमानी शक्तियां (Mystic Powers) होने का दावा करने वाले सूफी परंपरा के पीर के पास इलाज के लिए जाना मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में आम बात है. इस्लाम (Islam) के कई धड़ों में ऐसा करने की जबकि मनाही भी है. दक्षिणी एशिया (South Asia) में, एक पुत्र का होना बेटी होने से बेहतर आर्थिक सुरक्षा देने की गारंटी माना जाता है. 

डॉक्टर हैदर खान ने AFP को बताया पीड़ित महिला उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक अस्पताल में पहुंची थी. महिला ने दर्द से तड़पने के बाद खुद कील निकालने की कोशिश की लेकिन वो निकाल नहीं पाई.  

डॉक्टर हैदर खान ने महिला के सिर से कील निकालने के बाद बताया, "वो पूरी तरह से होश में लेकिन बेतहाशा दर्द में थी."  उन्होंने आगे बताया, "तीन लड़कियों की मां ने बताया था कि उसे एक और लड़की होने वाली है."

Advertisement

महिला के X-ray में दिखता है कि 5 सेंटीमीटर ( 2 इंच ) की कील महिला के माथे पर ठोकी गई लेकिन दिमाग में भीतर घुसने से रह गई. 

Advertisement

डॉक्टर खान ने बताया कि इस कील को किसी हथौड़े या किसी भारी चीज़ से महिला के सिर में ठोका गया था.  

Advertisement


महिला ने पहले अस्पताल के स्टाफ से कहा था कि पीर की सलाह पर उसने खुद कील माथे में ठोक ली, लेकिन बाद में उसने बताया कि बाबा ने उसके सिर में कील ठोकी. पेशवार की पुलिस इस पीर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

पेशावर शहर के पुलिस अध्यक्ष अब्बास अहसान ने AFP को बताया , "हमने हॉस्पिटल से सीसीटीवी फुटेज ले ली है और हम जल्द ही महिला तक पहुंच जाएंगे ताकि उसके ज़रिए कील ठोकने वाले ढ़ोंगी पीर को पकड़ा जा सके."

Featured Video Of The Day
Bandhavgarh Park: MP के Umaria में Elephant का तांडव, दो की ली जान और एक को किया घायल, दहशत में इलाका
Topics mentioned in this article