हाथों में तिरंगा, जुबां पर भारत माता... PM मोदी का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने यूं किया स्वागत

PM Modi UK Visit: पीएम मोदी की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा है. उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने न्योता दिया था. इसके बाद वे 2 दिन के लिए मालदीव दौरे पर जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM Modi UK Visit: पीएम मोदी की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा है. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा थामकर जोरदार स्वागत किया.
  • मोदी ने X प्लेटफॉर्म पर ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के स्वागत को अभिभूत करार देते हुए उनके स्नेह की सराहना की.
  • ब्रिटेन में मोदी की मुलाकात किंग चार्ल्स से होगी और भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को औपचारिक रूप दिया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, "ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है."

प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत और अभिवादन किया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और वे भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. वहीं पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर और हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

पीएम मोदी ने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी के लिए लाभदायक बताया है. उन्होंने कहा इससे रोजगार और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे.

लंदन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में इस दौरे की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, लंदन पहुंच गया हूं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी. हमारा ध्यान हमारे लोगों के लिए समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर रहेगा. वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटेन की मज़बूत दोस्ती जरूरी है.

Advertisement

पीएम की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा है. उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने न्योता दिया था. इसके बाद वे 2 दिन के लिए मालदीव दौरे पर जाएंगे.

कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है. प्रधानमंत्री की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी. यह उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा है. उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने न्योता दिया था. ब्रिटेन में पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देंगे. भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को औपचारिक रूप दिया जाएगा. इसके बाद वह मालदीव जाएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Defender और Porsche से चलने वाले Satua Baba कौन? Magh Mele में जिनका स्टाइल देखकर दंग हैं लोग |Viral
Topics mentioned in this article