प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा थामकर जोरदार स्वागत किया. मोदी ने X प्लेटफॉर्म पर ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के स्वागत को अभिभूत करार देते हुए उनके स्नेह की सराहना की. ब्रिटेन में मोदी की मुलाकात किंग चार्ल्स से होगी और भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को औपचारिक रूप दिया जाएगा.