पांच देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी पहुंचे घाना, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

पांच देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी घाना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीएम मोदी घाना पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया है
  • मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं
  • घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने एयरपोर्ट पर मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया
  • यात्रा 2 से 9 जुलाई तक चलेगी और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने का उद्देश्य है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
घाना:

पांच देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी घाना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना हुए हैं. यह यात्रा 2 से 9 जुलाई तक चलेगी और भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करने का लक्ष्य रखती है.

प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं. घाना भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है और अफ्रीकी संघ में अहम भूमिका निभाता है. इस दौरे में निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों के लोकतांत्रिक रिश्तों को दर्शाएगा.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां भारत के साथ गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ते हैं. वह राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच 180 साल पुराने भारतीय प्रवासी संबंधों को और मजबूत करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!