हाथ मिलाया... गले लगाया: पेरिस के एलिसी पैलेस में मैक्रों ने किया पीएम मोदी का शानदार स्‍वागत

फ्रांस पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शानदार स्‍वागत किया गया. वहीं एलिसी पैलेस पहुंचने पर फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगातार उनका स्‍वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेरिस :

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिन के दौरे पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के न्‍योते पर पीएम मोदी डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचे, जहां पर मैक्रों ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया और डिनर के दौरान एक दूसरे से काफी बातचीत की. दोनों की यह मुलाकात भारत और फ्रांस के बीच मजबूत संबंधों को बताती हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस दौरे का लेकर उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए एक्‍स पर लिखा, "पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई." 

इन मुद्दों पर होगी मैक्रों के साथ चर्चा

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ ही मैक्रों के साथ रणनीतिक सहयोग, टेक्‍नोलॉजिकल इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें ग्‍लोबल लीडर्स और टेक इंडस्‍ट्री से जुड़े दिग्‍गजों के साथ मिलकर जनता की भलाई के लिए एआई-संचालित प्रगति का पता लगाया जाएगा. साथ ही दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सिले में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. 

एयरपोर्ट पर भी पीएम मोदी का शानदार स्‍वागत

फ्रांस की ओर से किए गए गर्मजोशी से स्वागत को देखकर पीएम मोदी की इस यात्रा की अहमियत का पता लगता है. आर्म्ड फोर्सेज मिनिस्‍टर सेबेस्टियन लेकोर्नू ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्‍वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर अपडेट साझा करते हुए कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी का पेरिस पहुंचने पर विशेष स्‍वागत किया गया. एयरपोर्ट पर फ्रांस के आर्म्ड फोर्सेज मिनिस्‍टर सेबेस्टियन लेकोर्नू ने गर्मजोशी से स्वागत किया."

Advertisement

होराइजन 2047 रोडमैप की होगी समीक्षा

यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप है, जिसमें होराइजन 2047 रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करना भी शामिल है, जो प्रमुख क्षेत्रों में दीर्घकालीन सहयोग पर केंद्रित एक पहल है. 

पीएम मोदी मैक्रॉन के साथ मार्सिले की भी यात्रा करेंगे, जहां वे अंतरराष्‍ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) परियोजना का दौरा करेंगे, जो परमाणु संलयन अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग है. 

Advertisement

अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति भी डिनर में हुए शामिल

इस बीच, मैक्रॉन के रात्रिभोज के लिए आने वाली बडी हस्तियों में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल रहे. पीएम मोदी और मैक्रों के साथ ही वेंस भी एक साथ बातचीत करते नजर आए. 

Advertisement

फ्रांस के बाद पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे चरण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे. पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान टेक्‍नोलॉजी के साथ ही रक्षा और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी. 

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article