हवा में उड़ा फ्लाइट का दरवाजा तो डर-सहम गए यात्री; Video में कैद हुईं डरावनी तस्वीरें

फ्लाइट का दरवाजा उखड़ते (Plane Door Blows Out) ही वहां मौजूद लोग काफी डर और सहम गए. वीडियो में उनका डर साफ दिखाई दे रहा है. यात्रियों में उथल-पुथल साफ दिखाई दे रही है. कुछ लोग हाथों की मुठ्ठी को बांधे डरे सहमे हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

हवा में उड़ा विमान का दरवाजा, डरे-सहमे यात्री.

नई दिल्ली:

अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान (Alaska Airlines Boeing) का दरवाजा आज फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही हवा में उड़ गया. इस घटना को देखकर प्लेन में मौजूद यात्रियों के होश फाख्ता हो गए. सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सेंटर-केबिन निकास द्वार विमान से पूरी तरह से अलग हो गया. दरवाजा उखड़ते ही वहां मौजूद लोग काफी डर और सहम गए. वीडियो में उनका डर साफ दिखाई दे रहा है. यात्रियों में उथल-पुथल साफ दिखाई दे रही है. कुछ लोग हाथों की मुठ्ठी को बांधे डरे सहमे हुए थे तो वहीं कुछ लोग अपनी चिंता एक दूसरे से साथ बांटने लगे.

ये भी पढ़ें-उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग विमान का दरवाजा टूटकर हवा में उड़ा, कराई गई आपातकालीन लैंडिंग

कैसे निकला फ्लाइट का दरवाजा? हो रही जांच

अलास्का एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा," पोर्टलैंड से ओन्टारियो, सीए (कैलिफ़ोर्निया) के लिए AS1282 को आज शाम डिपार्चर के तुरंत बाद एक घटना का अनुभव हुआ. फ्लाइट को 171 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर दिया गया. हम जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ और जैसे ही यह सामने आएगा तो अधिक जानकारी शेयर करेंगे."

Advertisement

Advertisement

सुरक्षित पोर्टलैंड वापस भेजा गया विमान

यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह अलास्का एयरलाइंस फ्लाइट 1282 से जुड़ी एक घटना की जांच कर रहा है. वहीं रियल-टाइम एयरक्राफ्ट मूवमेंट मॉनिटर फ्लाइट रडार 24 ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विमान इससे पहले कि 16,325 फीट की ऊंचाई पर पहुंचता, इसे सुरक्षित रूप से पोर्टलैंड वापस भेज दिया गया. आज की घटना में शामिल बोइंग 737 मैक्स को 1 अक्टूबर, 2023 को अलास्का एयरलाइंस को सौंपा गया था. 11 नवंबर, 2023 को इसने कमर्शियल सेवाएं देने शुरू कीं. 

Advertisement

अलास्का के विमानों में दरवाजे नहीं होते सक्रिय-Flightradar24

Flightradar24 ने कहा कि तब से विमान ने तब से अब तक सिर्फ 145 उड़ानें ही भरी हैं. 737-9 मैक्स में पंखों के पीछे एक रियर केबिन निकास द्वार शामिल है. निकासी जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे बैठने की व्यवस्था में सक्रिय किया गया है. उन्होंने कहा कि अलास्का एयरलाइंस के विमानों में दरवाजे एक्टिवेटेड नहीं होते, स्थायी रूप से "प्लग" होते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Video: कैसे भारतीय नौसेना ने अरब सागर में हाईजैक जहाज को निकाला सुरक्षित?